अलवर,भरतपुर, झुंझुनूं, करौली,सीकर,चूरू,हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर
बीते 24 घंटे में प्रदेश के बाड़मेर,जैसलमेर,चित्तौड़ और फलोदी में दिन में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास रेकॉर्ड हुआ। बीती रात प्रदेश के कई इलाकों में रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने पर मौसम शुष्क रहा। जयपुर में बुधवार सुबह छितराए बादलों की आवाजाही रही लेकिन करीब चार किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से बही उत्तर पूर्वी हवा के असर से मौसम सर्द रहा। शहर में आज सुबह छह बजे अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज दिन में मौसम शुष्क रहने और अधिकतम तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
कहां कितना प्रदेश में रहा न्यूनतम तापमान
माउंट आबू— 8.4
पिलानी— 13.3
वनस्थली— 13.4
सीकर— 13.5
डबोक— 13.5
कोटा— 14.2
चूरू— 15
श्रीगंगानगर— 15.6
अजमेर— 16.5
जयपुर— 17
जोधपुर— 18.2
जैसलमेर— 18.6
बीकानेर— 18.8
बाड़मेर— 19.6 — तापमान डिग्री सेल्सियस में