जयपुर

Weather Forecast : राजस्थान में बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast : राजस्थान में हाडकंपाने वाली कड़ाके की ठंड का सितम आगामी 72 घंटे में ओर ज्यादा हावी रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJan 05, 2024 / 08:21 pm

Kamlesh Sharma

फाइल फोटो

Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में हाडकंपाने वाली कड़ाके की ठंड का सितम आगामी 72 घंटे में ओर ज्यादा हावी रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस बीच तापमान में गिरावट के साथ ही शीतलहर चलने से जाड़े से आमजन की दिनचर्या प्रभावित होगी। इधर जयपुर समेत पूरे प्रदेश में पांचवें दिन भी शुक्रवार को उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से गलनभरी सर्दी से लोग परेशान रहे। 20 से अधिक जिले घने कोहरे की आगोश में है। सबसे कम तापमान माउंट आबू में जमाव बिंदु के नीचे माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वाहनों की थमी रफ्तार
कोहरा छाने स दृश्यता कम नजर आ रही है। इस बीच सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव जलाकर सर्दी से बचने की जुगत लगाते दिखे। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार भी धीमी कर दी। के कारण सड़कें भी गीली नजर आई। जयपुर का पारा 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में एक डिग्री से अधिक जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

उदयपुर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा है। अलवर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर में शुक्रवार सुबह तेज सर्दी के कारण फसलों पर ओस की बूंदे जमने लगी है। चूरू का 5.4, फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 3.5 और सीकर का न्यूतनम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज सेल्सियस दर्ज किया गया। कोटा में भी शीतलहर चलने से लोग कांप उठे। दृश्यता 200 मीटर से भी कम रही। न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बीकानेर सरकारी एवं निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश नौ जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को आदेश जारी किए।

भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ में भी घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले में कक्षा पहली से आठवीं तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा नवीं से बारहवीं तक के स्कूल सुबह दस बजे पहले नहीं खुलेंगे। जालोर में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा-5 तक 6 से 13 जनवरी तक कक्षा 6 से 8 तक के लिए शनिवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह आदेश विद्यार्थियों के लिए ही मान्य रहेगा। जोधपुर में भी 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

कल से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार सात जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। आठ जनवरी को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद , सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि तथा दौसा, बाड़मेर, बीकानेर व चूरू जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी। इसी तरह नौ जनवरी को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर व श्रीगंगानगर में बादलों की गरज के साथ बारिश व ओले गिरेंगे।

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast : राजस्थान में बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.