आठ जिलों के लिए येलों अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान के आठ जिलों के लिए येलों अलर्ट जारी किया है। नागौर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, अजमेर, चुरु, झुन्झनू में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में जबरदस्त मेघ गरजेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा होगी।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 14 जिलों में 3 घंटे में होगी झमाझम बारिश
जयपुर में हो रही है झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने बताया है जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बीती रात भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से कई शहरों और कस्बों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर रूक-रूक हो रही बारिश का दौर अब तेज बारिश में तब्दील हो गया है।
माउंट आबू में सबसे अधिक 14 सेंमी बारिश दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में अलवर, जयपुर, सीकर, सिरोही, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के माउंट आबू में 14 सेंमी दर्ज की गई। राजसमंद के रेलमगरा में 12 सेंमी, जोधपुर फलोदी में 11, जयपुर के कोटपूतली में 10, और अलवर के बहरोड और श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में नौ सेंमी बारिश हुई है। फलौदी में 4.3, सीकर में 3.7 इंच बारिश हुई।
यह भी पढ़ें – weather update : मौसम विभाग का दो घंटे में 25 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, 20-30 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं