scriptRajasthan Weather : पश्चिमी विक्षोभ गुजरा… अब मौसम में बढ़ेगी गर्माहट | weather forcast in rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : पश्चिमी विक्षोभ गुजरा… अब मौसम में बढ़ेगी गर्माहट

फिलहाल सुबह शाम में मौसम सर्द, अगले 24 घंटे में शुष्क रहेगा मौसम, दिन और रात में पारे बढ़ोतरी के आसार, सीकर के फतेहपुर में बीती रात पारा @ 2.3 डिग्री

जयपुरMar 04, 2024 / 10:38 am

anand yadav

Weather Update Rajasthan  : विक्षोभ गुजरा... अब सताएगी गर्मी, अगले 5 दिन शुष्क रहेगा मौसम

Weather Update Rajasthan : विक्षोभ गुजरा… अब सताएगी गर्मी, अगले 5 दिन शुष्क रहेगा मौसम

जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद अब गर्मी रंग दिखाने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और पारे में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। फाल्गुनी हवा के साथ पारा चढ़ने पर दिन और रात में भी सर्दी के तेवर नरम रहने के आसार हैं। फिलहाल बीते 24 घंटे में हवा में घुली नमी के कारण रात में मौसम का मिजाज सर्द रहा। आज सुबह भी जयपुर समेत कई इलाकों में मौसम में ठंडक महसूस हुई ।
विंड पैटर्न में बदलाव से मौसम गर्म
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के विंड पैटर्न में बदलाव होने और पश्चिमी सतही हवाएं चलने पर दिन में पारा फिर से 30 डिग्री या उससे ज्यादा रहने की आशंका है। ऐसे में बीते दिनों तक मौसम में महसूस हुई ठंडक अब गर्मी में बदलने के आसार हैं। दिन के अलावा रात के तापमान में भी दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने पर रात में भी सर्दी के तेवर अब ढीले होने की संभावना है। हालांकि सुबह शाम के वक्त गुलाबी सर्दी का असर आगामी दिनों रहने के आसार हैं।
17 जिलों में रात में पारा सामान्य से कम
बीती रात प्रदेश के करीब 217 जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा। सीकर के फतेहपुर
कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। यह मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। पिलानी 5.0, सीकर 6.6, अलवर 6.8, माउंट आबू 4.1, सिरोही 7.8, जैसलमेर 6.5, श्रीगंगानगर 6.6, संगरिया 5.2 और करौली में 8.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
जयपुर में 3.5 डिग्री लुढ़का पारा
बीती रात राजधानी जयपुर में सर्द हवा चलने पर रात के तापमान में पारा 3.5 डिग्री तक लुढ़क गया। जयपुर में बीती रात तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। इसके अलावा अजमेर 13, भीलवाड़ा 8.8, कोटा 12, चित्तौड़ 9.8, डबोक 9.2, धौलपुर12.2, अंता बारां 9.4, डूंगरपुर 13.2, बाड़मेर 9.0, जोधपुर शहर 11.01, फलोदी 11.2, बीकानेर 10.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : पश्चिमी विक्षोभ गुजरा… अब मौसम में बढ़ेगी गर्माहट

ट्रेंडिंग वीडियो