scriptएक बार फिर जोरदार आवक: 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बीसलपुर बांध में आया पानी, त्रिवेणी नदी का जोश बरकरार | Water again gushed into Bisalpur dam, flood in Triveni river | Patrika News
जयपुर

एक बार फिर जोरदार आवक: 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बीसलपुर बांध में आया पानी, त्रिवेणी नदी का जोश बरकरार

Bisalpur Dam : जिस रफ्तार से बांध में पानी की आवक हो रही है। उससे उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर रात तक बांध का जलस्तर 314 आरएल मीटर तक पहुंच ही जाएगा।

जयपुरAug 26, 2024 / 10:41 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध का पानी अब गेट से निकलने को बेताब हो रहा है। पिछले चौबीस घंटे में बांध में पानी की अच्छी खासी आवक हुई है। एक ही दिन में बांध का जलस्तर 24 सेंटीमीटर बढ़ गया है। बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी अब भी तेजी से चल रही है। रविवार सुबह नदी का बहाव गेज जहां 3.10 मीटर था, वहीं सोमवार को सुबह आठ बजे तक यह बहाव 4.00 मीटर के गेज के साथ चल रहा है। नदी में रविवार शाम को तो एकाएक तेजी से पानी आ गया और नदी की गेज की रफ्तार 4.30 मीटर तक जा पहुंची।
यूं समझे बांध में बांध में पानी की आवक और त्रिवेणी की रफ्तार

बीसलपुर बांध में पानी की स्थिति

25 अगस्त को सुबह आठ बजे-313.51 आरएल मीटर

26 अगस्त को सुबह 8 बजे-313.75 आरएल मीट
26 अगस्त को सुबह 8 बजे-313.78 आरएल मीटर

एक ही दिन में आया 24 सेंटीमीटर पानी

बांध की कुल भराव क्षमता- 315.50 आरएल मीट

चौबीस घंटे से त्रिवेणी नदी की रफ्तार
25 अगस्त को सुबह आठ बजे-3.10 मीट

26 अगस्त को सुबह आठ बजे-4.00 मीटर

-रविवार शाम को नदी के गेज 4.30 मीटर तक जा पहुंचा

बीसलपुर बांध से जुड़ी ये भी पढ़ें 5 प्रमुख खबरें

Hindi News / Jaipur / एक बार फिर जोरदार आवक: 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बीसलपुर बांध में आया पानी, त्रिवेणी नदी का जोश बरकरार

ट्रेंडिंग वीडियो