केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे करवा रहा है। प्रदेश के वक्फ बोर्ड के सीईओ सना सिद्दकी ने बताया कि वेरिफिकेशन के बाद सभी संपत्तियों की जानकारी वेबसाइट पर मुहैया करवाई जाएगी। इसी तरह अन्य जमीनों को डाटा जुटाया जाएगा। कौमी वक्फ बोर्ड तरक्कियाती योजना के तहत यह सर्वे करवाया जा रहा है। राजस्थान के अन्य राज्यों में भी यह कार्य हो रहा है।
आमजन को मिलेगी मदद
-वक्फ संपत्तियों के मैपिंग से वक्फ की भौतिक स्थिति, क्षेत्रफल आदि की जानकारी आमजन हेतु ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी।
-भविष्य में वक्फ संपत्ति से संबंधित होने वाले विवादों में उच्च तकनीक से फायदा मिलेगा।
– सम्पत्तियों पर विकास कार्यों को लेकर बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही पेट्रोल पंप सहित अन्य योजनाएं शुरू होगी।