scriptराजस्थान में पंचायती राज और नगर निकाय के लिए 30 जून से मतदान, 446 पदों पर उपचुनाव, 248 पर निर्विरोध जीत | Voting for Panchayati Raj and Municipal Corporation in Rajasthan from June 30, by-elections on 446 posts, unopposed victory on 248 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पंचायती राज और नगर निकाय के लिए 30 जून से मतदान, 446 पदों पर उपचुनाव, 248 पर निर्विरोध जीत

Panchayati Raj and Municipal bodies Election in Rajasthan : राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों में पिछले साल 31 दिसम्बर तक रिक्त हुए 446 पदों पर उपचुनाव करवा रहा है।

जयपुरJun 28, 2024 / 09:53 am

Supriya Rani

Rajasthan Elections : राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों में पिछले साल 31 दिसम्बर तक रिक्त हुए 446 पदों पर उपचुनाव करवा रहा है। इनमें से 248 पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने गुरुवार को सचिवालय में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 47 जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के 6 जिला परिषद सदस्यों, 22 पंचायत समिति सदस्यों, 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों व 37 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच व 325 वार्ड पंचों के उपचुनाव कराए जा रहे हैं, वहीं नगरीय निकायों में 11 जिलों के 15 नगरीय निकायों के 11 वार्ड पार्षदों, 2 अध्यक्ष, एक-एक उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति के उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इनके लिए 30 जून से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

उन्होंने बताया कि फलौदी जिले की घंटियाली पंचायत समिति में एक सदस्य, 39 ग्राम पंचायतों में से 8 सरपंच, 325 वार्डों में से 237 वार्डपंच और अनूपगढ़ नगरपरिषद व चिड़ावा नगरपालिका में एक वार्ड पार्षद निर्विरोध जीत चुके हैं। इनके अलावा जोधपुर जिले की एक ग्राम पंचायत का उपचुनाव अदालती आदेश पर स्थगित किया है।

यहां देखें कब-कब होगा मतदान

30 जून-जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों व पंचों और नगरीय निकायों में सदस्य पदों के लिए मतदान

एक जुलाई- उप सरपंच के लिए मतदान

8 जुलाई- नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पंचायती राज और नगर निकाय के लिए 30 जून से मतदान, 446 पदों पर उपचुनाव, 248 पर निर्विरोध जीत

ट्रेंडिंग वीडियो