scriptJaipur News: हाईकोर्ट व दी बार एसोसिएशन चुनाव के लिए वोटिंग जारी, अध्यक्ष पद के लिए 6 के बीच मुकाबला | Voting continues for the High Court and Bar Association elections in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: हाईकोर्ट व दी बार एसोसिएशन चुनाव के लिए वोटिंग जारी, अध्यक्ष पद के लिए 6 के बीच मुकाबला

दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में 4,880 मतदाता और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में 1831 मतदाता हैं।

जयपुरDec 13, 2024 / 11:59 am

Rakesh Mishra

Voting continues for the High Court and Bar Association elections

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और दी बार एसोसिएशन सहित जयपुर की सभी बार एसोसिएशनों के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग चल रही है। मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। चुनाव संबंधी तैयारियां गुरुवार को पूरी कर ली गईं थीं।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के चुनाव में 17 पदों के लिए 58 प्रत्याशी और 5,716 मतदाता हैं। चुनाव संचालन समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कर्नल ने बताया कि महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था की है। अध्यक्ष पद पर पांच, महासचिव व उपाध्यक्ष पद पर सात-सात और कार्यकारिणी के लिए 23 प्रत्याशी हैं। शेष 16 प्रत्याशी अन्य पदों पर चुनाव मैदान में हैं। दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में 4,880 मतदाता और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में 1831 मतदाता हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी राम मनोहर शर्मा ने बताया कि दी बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर छह, महासचिव पद पर नौ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

इधर, परिणाम पर रोक

हाईकोर्ट ने दी बार एसोसिएशन जमवारामगढ़ के शुक्रवार को होने वाले चुनाव का परिणाम जारी करने पर रोक लगाते हुए वर्तमान कार्यकारिणी को पद पर बने रहने को कहा। राजस्थान बार काउन्सिल के सचिव और दी बार एसोसिएशन जमवारामगढ़ की चुनाव समिति को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। न्यायाधीश महेन्द्र गोयल ने दी बार एसोसिएशन जमवारामगढ़ अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा की याचिका पर यह आदेश दिया।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: हाईकोर्ट व दी बार एसोसिएशन चुनाव के लिए वोटिंग जारी, अध्यक्ष पद के लिए 6 के बीच मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो