रोकने का कारण पूछते रहे अनिरुद्ध
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद पूर्व केबिनेट मंत्री पुत्र अनिरुद्ध सिंह और प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी पूनम चौहान में नोंक-झोंक हो गई। अनिरुद्ध लगातार महिला अधिकारी से वाहन रोकने का कारण पूछते रहे, लेकिन महिला अधिकारी गोल-मोल जवाब देती रहीं। इस दौरान अनिरुद्ध ने अधिकारी को स्वयं के वाहन सम्बन्धी तमाम दस्तावेज़ भी दिखाए। अनिरूद्ध का कहना है मैंने बहुत नम्रता के साथ सारे दस्तावेज पुलिस को दिखाए थे।
वसूली के लगाए आरोप
पूर्व मंत्री पुत्र ने पुलिस पर वाहन चेकिंग और सड़क सुरक्षा के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब भरतपुर में पुलिस इस तरह से अवैध वसूली में जुटी हो। वाहन चालकों को बेवजह रोककर उन्हें परेशान किया जाता है।
अवैध वसूली के आरोप बेबुनियाद
प्रशिक्षु आरपीएस एवं मथुरा गेट थाना प्रभारी पूनम चौहान ने अनिरुद्ध द्वारा पुलिस पर अवैध वसूली के आरोपों को नकारा है। उनका कहना है कि यदि किसी व्यक्ति ने पुलिस को अवैध वसूली करते देखा है तो उसकी शिकायत वो आला अधिकारियों से कर सकता है। आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।