scriptVIDEO: पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र की लेडी इंस्पेक्टर ने रोकी गाडी, सोशल मीडिया पर VIRAL हुई तकरार | vishvendra singh son and lady inspector tussle in bharatpur | Patrika News
जयपुर

VIDEO: पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र की लेडी इंस्पेक्टर ने रोकी गाडी, सोशल मीडिया पर VIRAL हुई तकरार

पूर्व मंत्री पुत्र और महिला पुलिस अधिकारी के बीच नोंक-झोंक, वाहन चेकिंग के दौरान का वाकया, वीडियो में कैद पूरा घटनाक्रम, पुलिस पर अवैध वसूली, लोगों को परेशान करने के आरोप, भरतपुर के सारस चौराहे का वाकया

जयपुरJan 08, 2021 / 12:18 pm

Nakul Devarshi

vishvendra singh son and lady inspector tussle in bharatpur

पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र और लेडी इंस्पेक्टर के बीच हुई तकरार

जयपुर/ भरतपुर।

पूर्व कैबिनेट मंत्री व डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह और एक प्रशिक्षु महिला आरपीएस अधिकारी के बीच सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर बीच सड़क तकरार हो गई। वाकया गुरुवार को भरतपुर का है जब एक नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने अनिरुद्ध को रोककर पूछताछ की। हालांकि कुछ देर तक नोंक-झोंक होने के बाद महिला अधिकारी यह कहते हुए निकल गईं कि जो भी बात कहनी है वह आईजी कार्यालय आकर करें। पूरे घटनाक्रम का खुद अनिरुद्ध ने वीडियो भी बनवाया है, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोकने का कारण पूछते रहे अनिरुद्ध
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद पूर्व केबिनेट मंत्री पुत्र अनिरुद्ध सिंह और प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी पूनम चौहान में नोंक-झोंक हो गई। अनिरुद्ध लगातार महिला अधिकारी से वाहन रोकने का कारण पूछते रहे, लेकिन महिला अधिकारी गोल-मोल जवाब देती रहीं। इस दौरान अनिरुद्ध ने अधिकारी को स्वयं के वाहन सम्बन्धी तमाम दस्तावेज़ भी दिखाए। अनिरूद्ध का कहना है मैंने बहुत नम्रता के साथ सारे दस्तावेज पुलिस को दिखाए थे।

वसूली के लगाए आरोप
पूर्व मंत्री पुत्र ने पुलिस पर वाहन चेकिंग और सड़क सुरक्षा के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब भरतपुर में पुलिस इस तरह से अवैध वसूली में जुटी हो। वाहन चालकों को बेवजह रोककर उन्हें परेशान किया जाता है।

अवैध वसूली के आरोप बेबुनियाद
प्रशिक्षु आरपीएस एवं मथुरा गेट थाना प्रभारी पूनम चौहान ने अनिरुद्ध द्वारा पुलिस पर अवैध वसूली के आरोपों को नकारा है। उनका कहना है कि यदि किसी व्यक्ति ने पुलिस को अवैध वसूली करते देखा है तो उसकी शिकायत वो आला अधिकारियों से कर सकता है। आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

Hindi News / Jaipur / VIDEO: पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र की लेडी इंस्पेक्टर ने रोकी गाडी, सोशल मीडिया पर VIRAL हुई तकरार

ट्रेंडिंग वीडियो