scriptJaya Parvati Vrit – समृद्धि देती है शिव-पार्वती की यह सरल पूजा, बढ़ जाता है सुख—सौभाग्य | ViJaya Parvati Vrit Jaya Parvati Vrit Shiv Parvati Puja | Patrika News
जयपुर

Jaya Parvati Vrit – समृद्धि देती है शिव-पार्वती की यह सरल पूजा, बढ़ जाता है सुख—सौभाग्य

जीवन में सुख—समृद्धि और सौभाग्य के लिए यह व्रत रखा जाता है.
 

जयपुरJul 03, 2020 / 07:08 am

deepak deewan

ViJaya Parvati Vrit Jaya Parvati Vrit Shiv Parvati Puja

ViJaya Parvati Vrit Jaya Parvati Vrit Shiv Parvati Puja

जयपुर.
3 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि पर जया पार्वती व्रत किया जाता है। इसे विजया पार्वती भी कहा जाता है। इस दिन शिव-पार्वती की पूजा की जाती है. जीवन में सुख—समृद्धि और सौभाग्य के लिए यह व्रत रखा जाता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि मूलत: यह व्रत माता पार्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है. भविष्योत्तर पुराण में इस व्रत का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि सबसे पहले भगवान विष्णु ने लक्ष्मीजी को इसकी महिमा बताई थी। शिव-पार्वती की पूजा की दृष्टि इस व्रत का महत्व हरतालिका, मंगला गौरी, सौभाग्य सुंदरी और गणगौर व्रत की तरह ही है। खास बात यह है कि इस व्रत में नमक का सेवन वर्जित किया गया है.
कुछ क्षेत्रों में यह व्रत आषाढ़ शुक्लपक्ष की त्रयोदशी से श्रावण महीने की तृतीया तिथि तक पूरे 5 दिन तक किया जाता है। व्रत के दौरान फलाहार कर सकते हैं। पंडित दीपक दीक्षित बताते हैं कि सुबह स्नान के बाद हाथ में जल लेकर जया पार्वती व्रत का संकल्प लें। इसके बाद शिव-पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करें। इस पूजा से प्रसन्न होकर माता पार्वती सुख—समृद्धि और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं।

Hindi News/ Jaipur / Jaya Parvati Vrit – समृद्धि देती है शिव-पार्वती की यह सरल पूजा, बढ़ जाता है सुख—सौभाग्य

ट्रेंडिंग वीडियो