RPSC सदस्य के संपर्क में था Paper Leak का मास्टरमाइंड शेर सिंह, अब उगलेगा बड़े आदमी का राज
प्रेमिका पकड़ी तो चलने लगा शातिर चाल
दरअसल शेर सिंह ने बताया कि जब उदयपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया तो उसे आशंका हो गई कि वह पकड़ा जाएगा। राजस्थान पुलिस उसके पास किसी भी पल पहुंच सकती है। यही वजह है कि वह दूसरी जगह जाने की तैयारी कर रहा था। ओडिशा से वह आराम से निकल सके इसके लिए उसने उदयपुर पुलिस अधीक्षक के नाम से उसे पकड़ने में जुटी पुलिस टीम के लिए बनाया था। हालांकि यह मैसेज पुलिस तक पहुंचता उससे पहले ही पुलिस उस तक पहुंच गई।
शेर सिंह मीणा खोलेगा पेपर लीक के रिंग मास्टर का राज, कैसे पहुुंचा ओडिशा और किसने की मदद यह भी उगलेगा
मैसेज में यह लिखा था
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शिक्षक शेर सिंह ने बताया कि मैसेज में यह लिखा था कि शेरसिंह मीणा को पकड़ना है तो इन स्थानों पर दबिश दी जाए। ताकि पुलिस गुमराह होकर उसके बताए स्थानों पर दबिश देने में जुटी रहती और वह दूसरी जगह पहुंच जाता लेकिन हुआ इसका उल्टा।
11 दिन की रिमांड
एसओजी ने आरोपी शेरसिंह को शुक्रवार को उदयपुर में विशिष्ट न्यायाधीश के समक्ष आवास पर पेश किया जहां से उसे 11 दिन तक एसओजी की रिमांड पर सौंपा है। इसके बाद एसओजी शेरसिंह को लेकर देर रात जयपुर पहुंची। जयपुर में आरोपी से पेपर लीक मामले में पूछताछ की जा रही है। पेपर लीक मामले में आरपीएससी के एक सदस्य और कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। आरोपी से पूछताछ और जांच में पुष्टि होने पर संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
…और कटारा बोले कि मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा
संवैधानिक पद पर होने से मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा। मामले की पूरी जांच होने दीजिए। -बाबूलाल कटारा, सदस्य, आरपीएससी