देवनानी ने कहा कि स्थानान्तरण को केवल अपना उद्योग समझने वाली इस कांग्रेस सरकार ने कोई उचित दिशा निर्देशों की नीति बनाकर प्रक्रिया को पूरा करने की जगह राजस्थान की जनता को पीड़ा पहुंचाने का ही काम किया है और कैंसर पीडि़तों, परित्यक्ता, विधवाओं के स्थानान्तरण अपने निवास से 400-500 किमी दूर कर दिए हैं। ऐसे भी उदाहरण है जिसमें रिटार्यमेंट से एक दिन पहले शिक्षक का स्थानान्तरण कर दिया है। देवनानी ने कहा कि जनता ही इनको सबक सिखाएगी।