scriptस्टूडेंट्स से रूबरू हुए वरिष्ठ कलाकार पद्मभूषण डॉ.जतिन दास | University School of Design and Arts | Patrika News
जयपुर

स्टूडेंट्स से रूबरू हुए वरिष्ठ कलाकार पद्मभूषण डॉ.जतिन दास

। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में वरिष्ठ कलाकार पद्मभूषण डॉ.जतिन दास द्वारा मीट द आर्टिस्ट कार्यक्रम श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन एंड आट्र्स के विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट की ओर से आर्ट टॉक की यह पहल की गई है,जिसमें स्टूडेंट्स को आगामी दिनों में कई प्रसिद्ध कलाकारों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा।

जयपुरJan 01, 2022 / 12:41 am

Rakhi Hajela

स्टूडेंट्स से रूबरू हुए वरिष्ठ कलाकार पद्मभूषण डॉ.जतिन दास

स्टूडेंट्स से रूबरू हुए वरिष्ठ कलाकार पद्मभूषण डॉ.जतिन दास


मीट द आर्टिस्ट कार्यक्रम श्रृंखला का शुभारंभ

जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में वरिष्ठ कलाकार पद्मभूषण डॉ.जतिन दास द्वारा मीट द आर्टिस्ट कार्यक्रम श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन एंड आट्र्स के विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट की ओर से आर्ट टॉक की यह पहल की गई है,जिसमें स्टूडेंट्स को आगामी दिनों में कई प्रसिद्ध कलाकारों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर राजस्थान ललित कला अकादमी के पूर्व सचिव डॉ. सुरेंद्र सोनी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ.सुरेश चंद पाधे, प्रो.प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. चांदनी कृपलानी, डिपार्टमेंट के फैकल्टी व स्टूडेंट्स तथा कई युवा कलाकार और कलाप्रेमी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ.जतिन दास ने स्टूडेंट्स को कला की कई बारीकियों से अवगत कराया। इस प्रथम टॉक शो के दौरान स्टूडेंट्स को डॉ.जतिन दास के आर्टवर्क को देखने व इसके बारे में जानने का मौका मिला। कलाकार ने राजस्थान के हैरिटेज, पारंपरिक कलाओं एवं यहां के कलाकारों के बारे में बात की। टॉक के बाद डॉ. दास ने विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट का अवलोकन कर इसकी आर्ट गैलरी का उद्घाटन भी किया। इस गैलरी में विजुअल आर्ट के स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न माध्यमो में तैयार की गई 400 से अधिक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम के समापन पर डॉ.जतिन दास ने स्टूडेंट्स व फैकल्टी के समक्ष अपनी ड्राइंग का लाइव डेमो दिया और अपनी कला शैली की बारीकियों के बारे में बताया। डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. जितेंद्र शर्मा ने धन्यवाद दिया।
………….

प्रो. राम सिंह चौहान संस्कृत विवि की चयन समिति में
राजस्थान विवि के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष हैं प्रो. राम सिंह
जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. राम सिंह चौहान को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की चयन समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। प्रो. चौहान राजस्थान विवि के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और प्रशासनिक सेवा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक है। उनके शोध पत्र देश के प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं और कई पुस्तकों के लेखक हैं।

Hindi News / Jaipur / स्टूडेंट्स से रूबरू हुए वरिष्ठ कलाकार पद्मभूषण डॉ.जतिन दास

ट्रेंडिंग वीडियो