scriptRajasthan Politics : RLP छोड़ कांग्रेस पहुंचे उम्मेदाराम, सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को लेकर कह डाली बड़ी बात | Ummeda Ram Beniwal resigns RLP joins congress reacts on Hanuman Beniwal | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : RLP छोड़ कांग्रेस पहुंचे उम्मेदाराम, सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को लेकर कह डाली बड़ी बात

Ummeda Ram Beniwal News : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के सबसे ख़ास सिपहसालारों में से एक माने जाने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल ने ना सिर्फ अपनी आरएलपी पार्टी से इस्तीफे का ऐलान ही किया, बल्कि चंद घंटों के बाद ही कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।

जयपुरMar 16, 2024 / 02:07 pm

Nakul Devarshi

Ummeda Ram Beniwal resigns RLP joins congress reacts on Hanuman Beniwal

यह भी पढ़ें

राजस्थान में आज फिर होगा बड़ा ‘दल-बदल’, कांग्रेस के इन सीनियर नेताओं की होगी BJP में एंट्री



जयपुर में की कांग्रेस ज्वाइन
'चिट्ठी' में लिखी मन की बात
आरएलपी से इस्तीफे की घोषणा उम्मेदाराम ने एक सार्वजनिक चिट्ठी के ज़रिए की। सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की गई इस चिट्ठी में आरएलपी पार्टी और सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के लिए बहुत सी बातें लिखीं। यही नहीं आरएलपी पार्टी में अब तक के अनुभव और विगत चुनावों में दिए गए मौकों को लेकर भी ज़िक्र किया।

इस्तीफा चिट्ठी का ये रहा ‘मजमून’…
”राम-राम साथियों… आप सब की भावनाओं के अनुरूप में सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय मैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जी और पार्टी परिवार के प्रत्येक सदस्य का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद की सेवा देने वाले सामान्य व्यक्ति को पार्टी परिवार में शामिल करके, वर्ष 2018 से राजनीतिक जीवन में आम जनता की सेवा करने का अवसर दिया।”

शायरी के साथ अंत
इस्तीफा चिट्ठी में उम्मेदाराम ने आखिर में लिखा, ‘सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, सारी कोशिश है कि यह सूरत बदलनी चाहिए। मेरे सीने में नहीं, तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए। आपका अपना उम्मेदाराम बेनीवाल।”

यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने बढ़ाई जिला प्रमुख-प्रधान-सरपंचों की सैलरी, जानें अब कितनी हुई तनख्वाह?



होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार!

[typography_font:14pt;” > कांग्रेस इस बार कई सीटों पर दूसरे दलों से नेताओं को शामिल करके टिकट दे रही है। चूरू से बीजेपी से टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां को पार्टी में शामिल कर उम्मीदवार बनाया है। अब बाड़मेर सीट पर उम्मेदाराम बेनीवाल का टिकट तय माना जा रहा है। चूरू और बाड़मेर दोनों सीटों पर कांग्रेस सहयोगी दलों के साथ गठबंधन पर बात कर रही थी। लेकिन इसके बाद समीकरण बदल दिए गए और अब दोनों नेता कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : RLP छोड़ कांग्रेस पहुंचे उम्मेदाराम, सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को लेकर कह डाली बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो