एक तरफ जहां बेटी से हुई आखिरी बातचीत के बाद मां को यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कुछ गलत हुआ है, वहीं दूसरी तरफ वह जानने की कोशिश कर रही हैं कि उनकी बेटी की हालत कैसी है। विजिता अब बर्न वार्ड में गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर जीवन और मौत की जंग लड़ रही है। वह 70 फीसदी तक जल चुकी है।
प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए जयपुर आ रही थी विजिता
पार्वती देवी ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि उनकी बेटी जयपुर में बीएड की पढ़ाई कर रही थी और घर आने के बाद प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए जयपुर वापस आ रही थी। विजिता ने उन्हें फोन करके बताया था कि वह बस से जयपुर पहुंचने गई है और उतरने वाली है। लेकिन, फोन कटने के कुछ ही मिनटों बाद उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई और बताया गया कि उनकी बेटी आग से बुरी तरह झुलस गई है। इस फोन को पहले उन्होंने फेक समझा।
‘जब बस रुकी, तो विजिता गेट पर पहुंची
पार्वती देवी ने बताया, ‘जब बस रुकी, तो विजिता गेट पर पहुंची और जैसे ही उतरने लगी, बस से निकली आग की लपटों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसका चेहरा, हाथ और शरीर का अधिकतर हिस्सा जल गया।’सदमे में परिवार
घटना के बाद, विजिता ने श्रीमाधोपुर में रहने वाले भाई को फोन किया और रोते हुए बताया कि उसे आग ने चपेट में ले लिया है। भाई श्रीमाधोपुर से जयपुर के लिए रवाना हुआ और परिवार को घटना की जानकारी दी। हादसे से सभी सदमे में हैं।दो महीने पहले हुई बेटे की मौत
इसी हादसे में भीलवाड़ा के बंसीलाल भी बुरी तरह झुलस गए। बंसीलाल दिव्यांग हैं। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त वह एक ट्रक में बैठकर जयपुर आ रहे थे। परिजन ने बताया कि दो महीने पहले ही उनके दो साल के बेटे की मौत हुई है। यह भी पढ़ें