scriptUDAIPUR MURDER – 30 जून को हिन्दू संगठनों का जयपुर बंद का एलान | UDAIPUR LIVE MURDER Hindu organizations announce Jaipur bandh 30 JUNE | Patrika News
जयपुर

UDAIPUR MURDER – 30 जून को हिन्दू संगठनों का जयपुर बंद का एलान

UDAIPUR LIVE MURDER उदयपुर में युवक के मर्डर के विरोध में राजधानी जयपुर में 30 जून को हिन्दू संगठनों ने बंद का एलान कर दिया है।

जयपुरJun 29, 2022 / 05:41 pm

rahul

udaipur_tailor_murder_

udaipur_tailor_murder_

जयपुर। उदयपुर में युवक के मर्डर के विरोध में राजधानी जयपुर में 30 जून को हिन्दू संगठनों ने बंद का एलान कर दिया है। हिन्दु संगठनों ने आज सेवा सदन में एक बैठक करके ये फैसला लिया है। इसमें अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रखा जाएगा। हिन्दू संगठन आरएसएस, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल सहित अन्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी रहे बैठक में शामिल हुए। इसके साथ ही ये भी तय किया गया हैं कि 3 जुलाई को जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें हजारों लोग हिस्सा लेंगे।

Hindi News / Jaipur / UDAIPUR MURDER – 30 जून को हिन्दू संगठनों का जयपुर बंद का एलान

ट्रेंडिंग वीडियो