जयपुर

सरकार बदली लेकिन सुरक्षित नहीं बेटियां, दसवीं में पढ़ने वाली दो बहनों से रेप, दोनों ने किया सुसाइड, भागते आरोपी का फोटो वायरल

Rajasthan Big News: दोनों बहनें चीखने चिल्लाने लगी तो कुछ दूरी पर मौजूद परिवार की एक महिला वहां पहुंची।

जयपुरApr 07, 2024 / 09:21 am

JAYANT SHARMA

picture viral

Rajasthan Big News: राजस्थान के जोधपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है । जोधपुर के बिलाड़ा इलाके में कापरड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 और 16 साल की दो बहनों ने सिर्फ इसलिए जान दे दी क्योंकि उनके साथ एक बदमाश ने रेप किया था । परिवार के लोग आरोपी को काबू करने में लग गए और इस बीच दोनो बहनों ने पानी में कूदकर जान दे दी। हाल ही में दोनो ने दसवीं की परीक्षाएं दी थी। दोनो के परिवार के लोग पास ही खेतों में गए हुए थे। परिवार के कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की , लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अब परिवार ने शव नहीं उठाया है। देर रात से गांव में पुलिस का पहरा है। आरोपी भी गांव का ही बताया जा रहा है। दोनों बहनों के परिवार ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है और दिलखुश नाम के एक आरोपी को तलाश किया जा रहा है।

दरअसल शनिवार दोपहर गांव में 15 और 16 साल की दो बहनें अपने घर पर थी । परिवार के तमाम लोग खेत में थे। इसी दौरान दिलखुश नाम का एक लड़का वहां आ पहुंचा। उसने दोनों बहनों से मारपीट की और दोनों का रेप किया । दोनों बहनें चीखने चिल्लाने लगी तो कुछ दूरी पर मौजूद परिवार की एक महिला वहां पहुंची। उसने दिलखुश को दोनों बहनों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। लेकिन तब तक दिलखुश उस महिला को धक्का देकर फरार हो गया । कुछ दूरी पर ही बाइक सवार एक युवक दिलखुश का इंतजार कर रहा था। दिलखुश उसके साथ बैठकर निकल गया।

इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली। इस बीच गांव की एक महिला ने भागते हुए दिलखुश का फोटो खींच लिया। लेकिन उधर दोनों बहने घर से भागी और नजदीक ही एक मकान के बाहर पानी के टांके में कूदकर जान दे दी। इस घटना से परिवार ही नहीं पूरा गांव सदमे में है। आरोपी को अरेस्ट नहीं किए जाने तक परिवार ने दोनों का शव नहीं उठाने की चेतावनी दी है। पुलिस और प्रशासन के लोग परिवार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / सरकार बदली लेकिन सुरक्षित नहीं बेटियां, दसवीं में पढ़ने वाली दो बहनों से रेप, दोनों ने किया सुसाइड, भागते आरोपी का फोटो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.