scriptजयपुर में दो गुट भिड़े… तीन बाइकों में तोड़फोड़, कार में लगाई आग, युवक को चाकू घोंपा | Patrika News
जयपुर

जयपुर में दो गुट भिड़े… तीन बाइकों में तोड़फोड़, कार में लगाई आग, युवक को चाकू घोंपा

एमआइ रोड स्थित पांच बत्ती के पास रविवार रात लेन-देन के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज

जयपुरSep 24, 2024 / 07:09 am

pushpendra shekhawat

jaipur
जयपुर के एमआइ रोड स्थित पांच बत्ती के पास रविवार रात लेन-देन के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक के चाकू घोंप दिया। हमले में दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं दो-तीन बाइक क्षतिग्रस्त कर दी व एक कार को आग लगा दी। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग गए। दमकल की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया गया। तब तक कार राख हो गई। उत्पात के दौरान क्षेत्र में दहशत हो गई। वहीं बाद में दोनों पक्ष की तरफ से विधायकपुरी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए हैं।
हमले में चाकू लगने से मूलत: नीमकाथाना हाल करधनी निवासी राकेश सिंह (34) घायल हो गया। विधायकपुरी थाना पुलिस ने घायल राकेश के पर्चा बयान पर रिपोर्ट दर्ज की। राकेश ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे फरमान ने सोशल मीडिया के जरिये कॉल किया और कहा कि उसका लेन-देन का मामला है और एमआइ रोड पर चलना है। मैं बाइक से पीछे चल रहा था और आगे चल रहे फरमान ने पांच बत्ती के पास कार रोक ली। वहां पन्द्रह-बीस लड़के पहले से खड़े थे। देखते ही देखते वे लड़के फरमान से मारपीट करने लगे। फरमान को बचाने गया और मारपीट करने वालों से बातचीत करने लगा। तभी एक लड़के ने उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया।

बाइक को टक्कर मारी और हमला

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शास्त्री नगर स्थित नाहरी का नाका निवासी हमीद खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि एमआइ रोड स्थित पंप पर बाइक में पेट्रोल लेकर रवाना हुआ। तभी वहां उसके दोस्त अज्जू को देखकर रुक गया। कुछ देर में वहां एक गाड़ी आई और उसने बाइक को टक्कर मारी। गाड़ी से पांच सात लड़के निकले और परिवादी पर हमला कर दिया। हमले में घायल होने पर जालूपुरा थाने गया, जहां से उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया।

Hindi News/ Jaipur / जयपुर में दो गुट भिड़े… तीन बाइकों में तोड़फोड़, कार में लगाई आग, युवक को चाकू घोंपा

ट्रेंडिंग वीडियो