इस तरह पकड़े आरोपी
एसीपी सांगानेर विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपहरण के बाद सीसीटीवी फुटेज चैक करवाए। कार का नम्बर पुलिस के पास था, लेकिन कार में धूल लगी होने की वजह से एक नम्बर को मैच करने में पुलिस को दिक्कत आ रही थी। 28 जनवरी को पुलिस ने प्रताप नगर में इस गाड़ी को चलते हुए देखा तो वह कार चालक को पकड़कर थाने ले आए। इस पर उसने बताया कि उसके पास कई गाड़ियां और उस पर अलग अलग चालक रहते है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी कुलदीप और तेजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मनीष के लिए आगरा टीम भेजी गई है।
एसीपी सांगानेर विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपहरण के बाद सीसीटीवी फुटेज चैक करवाए। कार का नम्बर पुलिस के पास था, लेकिन कार में धूल लगी होने की वजह से एक नम्बर को मैच करने में पुलिस को दिक्कत आ रही थी। 28 जनवरी को पुलिस ने प्रताप नगर में इस गाड़ी को चलते हुए देखा तो वह कार चालक को पकड़कर थाने ले आए। इस पर उसने बताया कि उसके पास कई गाड़ियां और उस पर अलग अलग चालक रहते है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी कुलदीप और तेजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मनीष के लिए आगरा टीम भेजी गई है।