एंबुलेंस का गेट लॉक, 20 मिनट तक करते रहे मशक्कत, मरीज ने तोड़ा दम
थानाधिकारी पूजा पूनिया ने बताया कि मोबाइल कम्पनी के मैनेजर मोहम्मद महफूज ने 22 जून को सामोद थाने में मामला दर्ज कराया था कि थाना क्षेत्र के नांगल भरडा मे स्थित कम्पनी के टावर से अज्ञात चोर पांच आरआर मशीन चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ड़ॉ राजीव पचार ने सामोद व आसपास के क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए एएसपी धर्मेन्द्र यादव व डीएसपी वृत्त गोविन्दगढ बालाराम के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सामोद पूजा पूनिया के नेतृत्व में टीम गठित की।
जयपुर में निभाई जाएगी 157 साल पुरानी परंपरा, जानें किस आयोजन को लेकर छाया है उल्लास?
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त आसूचना संकलित की। टीम ने विशेष तकनीकी सहयोग से मामले में मोहम्मद उस्मान कुरेशी (38) पुत्र हाजी नूर मियां निवासी भगवंतपुरा थाना आनन्दपुर जिला विदिशा मध्यप्रदेश, हाल मकान 06 संजय नगर झोटवाडा जयपुर एवं राजू यादव (29)पुत्र सागर मल निवासी बाघावास थाना रेनवाल जिला जयपुर को रविवार देर शाम गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।
लाखों है मशीन की कीमत
पुलिस ने बताया कि मोबाइल टावरों में आरआर मशीन लगाई जाती है, जो मोबाइल नेटवर्क कवर करने का काम करती है। एक आरआर मशीन की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। नांगल भरड़ा टावर से चोरों ने पांच आरआर मशीनें चोरी की है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।