ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा ने प्रचारकों की सूची पर चुटकी लेती प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने ट्वीट जारी करते हुए लिखा, ‘गनीमत रही कि अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए ‘तिगड़ी’ को उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक के रूप में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि इन दिनों कुछ भी हो सकता है।’ विधायक दिव्या मदेरणा के इस बयान के फिलहाल सोशल मीडिया पर भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Congress का गढ़ फतह करने का BJP ‘महा-मिशन’, Vasundhara Raje समेत 40 नेताओं की फ़ौज पर दारोमदार
गौरतलब है कि केंद्रीय संगठन से हरी झंडी मिलने के बाद सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। इसमें ख़ास बात ये है कि जारी हुई सूची में अनुशासनहीनता के आरोपों का सामना कर रहे तीन नेताओं संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ का नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: Congress-BJP को टक्कर देने उतरी RLP, Hanuman Beniwal ने उतारा ये ‘दमदार’ प्रत्याशी
यूज़र्स ने सुनाई खरी-खरी !
विधायक दिव्या मदेरणा की सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी ही पार्टी को लेकर की जा रही बेबाक टिप्पणी पर यूज़र्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। यूज़र्स के एक वर्ग ने उलटा दिव्या के बयान पर ही ऐतराज जता डाला। एक यूज़र ने लिखा, ‘कांग्रेस की सरकार रिपीट करने में सबसे बड़ा रोड़ा आप ही होंगी, खुद के परिवार के कारनामों के बारे में भी कुछ बोल दिया करो कभी।’ इसी तरह से एक यूज़र ने लिखा, ‘प्रचारकों की सूची में आपका नाम नहीं दिख रहा है?’ एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘मुझे लगता है सबसे पहले आप ही को बाहर का रास्ता दिखाना होगा पार्टी को। ‘
गलत inc को किया टैग
दिव्या की ताज़ा ट्विटर पोस्ट इस वजह से भी चर्चा का विषय बनी हुई है कि उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए गलत inc को टैग कर दिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को टैग करने के बजाए उन्होंने गलत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) से मिलते-जुलते नाम के दूसरे अकाउंट को टैग कर दिया। यूज़र्स उनकी इस गलती को लेकर भी चुटकियां ले रहे हैं।
इस्तीफा स्वीकार नहीं होना चाहिए
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे का पत्र वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस अध्यक्ष से माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की मांग की है। दिव्या ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बगावती खेमा माकन का इस्तीफा ही चाहता है। दिव्या ने आरोप लगाया कि यह खेमा ऐसा महासचिव नहीं चाहता जो गांधी परिवार के प्रति वफादार हो और सिर्फ पार्टी हित में काम करे। बल्कि वो ऐसा महासचिव चाहते हैं जो उनकी ब्लैकमेलिंग के प्रति समर्पण कर दे।