scriptTruck Fire : चलते ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप, ट्रक में भरा हुए था कांच | Truck Fire: Fire broke out in a moving truck, causing panic, the truck was full of glass | Patrika News
जयपुर

Truck Fire : चलते ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप, ट्रक में भरा हुए था कांच

आज सवेरे सीमावर्ती जिले जैसलमेर में एक बड़ी घटना घटित हो गई। चलते ट्रक में आग लगने से हड़कंच मच गया। हादसा पोकरण के पास डेडिया-मड़ला गांव के बीच हुआ। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

जयपुरDec 12, 2024 / 12:12 pm

Mohan Murari

– पोकरण के पास डेडिया-मड़ला गांव के पास आग लगने से मचा हड़कंप

जयपुर। आज सवेरे सीमावर्ती जिले जैसलमेर में एक बड़ी घटना घटित हो गई। चलते ट्रक में आग लगने से हड़कंचमच गया। हादसा पोकरण के पास डेडिया-मड़ला गांव के बीच हुआ। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। ट्रक में कांच भरा हुआ था। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
जानकारी के अनुसार, पोकरण के पास डेडिया-मडला गांव के बीच आज सुबह एक चलते ट्रक में आग लग गई। इससे एकबारगी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रक में कांच भरा हुआ था। आग लगने से ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा। ट्रक को जलता देख चालक व खलासी ने चलते ट्रक से कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पोकरण नगरपालिका की दमकल ने आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। चलते ट्रक में आग लगने से सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ और कुछ समय के लिए यातायात को रोका भी गया।

Hindi News / Jaipur / Truck Fire : चलते ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप, ट्रक में भरा हुए था कांच

ट्रेंडिंग वीडियो