scriptमानवता शर्मसार: एक महीने में चौथी वारदात, चार साल की मासूम से दरिंदगी, कब रुकेगी यह बर्बरता ? | Brutality with a four year old innocent, family rushed the girl to the hospital | Patrika News
जयपुर

मानवता शर्मसार: एक महीने में चौथी वारदात, चार साल की मासूम से दरिंदगी, कब रुकेगी यह बर्बरता ?

child abuse: एक महीने में दस साल से कम उम्र की बच्चियों से हैवानियत की चौथी वारदात

जयपुरDec 12, 2024 / 02:30 pm

rajesh dixit

जयपुर। एक बार फिर से मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया है। बच्ची की उम्र सिर्फ चार साल है। परिजन उसे लेकर अस्पताल भी गए और वहां से पुलिस को भी सूचना दी गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। मामला अशोक नगर थाने में दर्ज किया गया है और आरपीएस अधिकारी पूनम चंद विश्नोई इसकी जांच कर रहे हैं।
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि भोजपुरा कच्ची बस्ती का यह मामला है। बच्ची की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और परिवार के अन्य लोग किसी काम से घर के नजदीक ही गए थे। इस दौरान बच्ची घर पर ही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी घर में घुसा और बच्ची के साथ रेप किया। उसे लेकर अपने साथ चला भी गया। बच्ची चीखने लगी तो उसे छोडकऱ फरार हो गया। मां और परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी मिली तो पैरों तले जमीन सरक गई। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि एक महीने में इस तरह की चौथी वारदात सामने आई है। जयपुर में यह दूसरा मामला है। इससे पहले दौसा और सवाई माधोपुर में भी दस साल से कम उम्र की बच्ची को रेप किया गया है।

Hindi News / Jaipur / मानवता शर्मसार: एक महीने में चौथी वारदात, चार साल की मासूम से दरिंदगी, कब रुकेगी यह बर्बरता ?

ट्रेंडिंग वीडियो