scriptरौंगटे खड़े करने देने वाला हादसाः कार में से लाशें निकालने में तीन घंटे लग गए पुलिस को… क्रेन से कार उठाई तो खून टपकता रहा.. सबकी मौत | Truck crushed the car on the highway, four died tragically in siker | Patrika News
जयपुर

रौंगटे खड़े करने देने वाला हादसाः कार में से लाशें निकालने में तीन घंटे लग गए पुलिस को… क्रेन से कार उठाई तो खून टपकता रहा.. सबकी मौत

जिस कार में चारों लोग सवार उस लग्जरी कार की कीमत करीब पंद्रह लाख रुपए थी, लेकिन पांच सेकंड कार कबाड़ के ढेर में बदल गई।

जयपुरJun 07, 2023 / 10:23 am

JAYANT SHARMA

siker_accident_photo_2023-06-07_10-47-54.jpg

Sikar pic

Big Road Accident : राजस्थान के सीकर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा फतेहपुर – सालासर हाईवे पर मरडाटू बस स्टैंड के पास हुआ। यहां एक ट्रेलर और कार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में कार ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिस कार में चारों लोग सवार उस लग्जरी कार की कीमत करीब पंद्रह लाख रुपए थी, लेकिन पांच सेकंड कार कबाड़ के ढेर में बदल गई। उसमें से लाशें निकालने में ही करीब दो घंटे का समय पुलिस को लग गया। कार सवार चारों लोग जोधपुर के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Instagram facebook user से इन सात लड़कों ने इस ट्रिक से 15 दिन में कमा लिए करोड़ों, सौ करोड़ का लेनदेन 31 खातों में मिला…

मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने बताया कि ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति के शव को क्रेन की मदद से निकाला गया। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रेलर को मौके से ही जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि किया.. कार जोधपुर की तरफ से फतेहपुर आ रही थी और ट्रेलर फतेहपुर से जोधपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान फतेहपुर – सालासर हाईवे पर मरडाटू बस स्टैंड के पास ट्रेलर ने किसी वाहन को ओवरटेक किया था। ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही कार ट्रेलर के नीचे फंस गई। जिसे घसीटते हुए ट्रेलर सड़क से करीब 50 फीट दूर ले गया। हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई।
यह भी पढ़ें

मनोकामना पूरी हुई तो भक्त ने भैरव बाबा को भेंट किया चांदी और रत्न का सिंहासन, वजन 51 किलो… कीमत 35 लाख


हादसे में जोधपुर निवासी तेजाराम सिहाग 27 साल, शाहरूख खान 24 साल, राजू रियाज खान 34 साल और रेंवत राम चौधरी 28 साल की मौके पर ही जान चली गई। सभी जोधपुर के भोपालगढ़ इलाके में बुडकिया तहसील के रहने वाले बताए जा रहे हैं। थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ ने बताया ट्रेलर की टक्कर से सामने से आ रही कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। शव एक दूसरे से चिपक गए। कार सवार 4 में से 2 लोगों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं करीब 2 घंटे बाद क्रेन की मदद से ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति को कार से बाहर निकाला गया। चारों मृतकों के शव फतेहपुर के राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। किसी को भी नहीं बचाया जा सका। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। शवों के अवशेष ही बच सके हैं।

Hindi News / Jaipur / रौंगटे खड़े करने देने वाला हादसाः कार में से लाशें निकालने में तीन घंटे लग गए पुलिस को… क्रेन से कार उठाई तो खून टपकता रहा.. सबकी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो