31 अगस्त-2.80 मीटर
1 सितम्बर-2.80 मीटर
2 सितम्बर-2.90 मीटर
3 सितम्बर-3.50 मीटर
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर की है। बांध में बुधवार सुबह दस बजे तक 314.85 मीटर पानी आ चुका है। जिस रफ्तार से त्रिवेणी नदी बह रही है, उससे उम्मीद है कि आज रात तक 15 सेंटीमीटर पानी और आ जाएगा। ऐसे में बांध केवल 50 सेंटीमीटर ही खाली रहेगा। इसके बांध बीसलपुर डेम के अधिकारी गेट खोलने की प्रयासों में जुट जाएंगे।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। पिछले चौबीस घंटे की ही बात करें तो बांध में 21 सेंटीमीटर तक पानी आ चुका है। बांध में मंगलवार सुबह दस बजे तक 314.64 आरएल मीटर पानी था, वहीं बुधवार सुबह दस बजे तक 314.85 आरएल मीटर तक पानी आ चुका है।