scriptघर में घुसकर लड़की से रेप की कोशिश, विरोध किया तो गोली मार दी, मौत… चार में से एक को गांव वालों ने पेड़ से बांधकर किया गंदा काम… | Tried to rape a girl by entering the house, shot her when she protested, died... One of the four was tied to a tree and beaten badly by the villagers | Patrika News
जयपुर

घर में घुसकर लड़की से रेप की कोशिश, विरोध किया तो गोली मार दी, मौत… चार में से एक को गांव वालों ने पेड़ से बांधकर किया गंदा काम…

अचानक चीखने की आवाजें आने लगी और फिर गोली चलने की आवाज आई।

जयपुरJun 30, 2023 / 11:41 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan police

rajasthan Police

जयपुर
सवाई माधोपुर जिले से बड़ी खबर है। छेडछाड़ करने और रेप करने की कोशिश का विरोध करने पर एक युवती को घर में घुसकर गोली मार दी गई। उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन जब तक उसकी जान जा चुकी थी। घटना से गुस्साए गांव वालों ने चार आरोपियों में से एक को दबोच लिया और उसे अधमरा होने तक पीटा। बाद में पुलिस ही उसे अस्पताल लेकर आई। देर रात चार लोगों के खिलाफ रेप का प्रयास, छेड़छाड़ और मर्डर की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामला बटोदा थाना इलाके का है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाली युवती गुरुवार देर शाम घर में अकेली थी। परिवार के लोग आसपास ही किसी काम से गए हुए थे। इस दौरान अचानक घर में भानुप्रताप नाम का एक युवक अपने तीन साथियों के साथ घुस गया। अचानक चीखने की आवाजें आने लगी और फिर गोली चलने की आवाज आई। परिवार के कुछ लोग और आसपास रहने वाले लोग दौड़े तो खून से सनी हालत में युवती फर्श पर पड़ी थी।
तीन आरोपी जैसे तैसे वहां से फरार हो गए। भानुप्रताप को गांव वालों ने दबोच लिया। उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया । किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और भानुप्रताप को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पूजा के शव को देर रात अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मृतका युवती के चाचा ने चार आरोपियों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने कहा कि हर एंगल से जाचं की जा रही है। युवती और युवकों में किसी तरह का कोई संपर्क था या नहीं इस बारे में भी जांच की जा रही है।
https://youtu.be/cDsXXKvZ5n8

Hindi News / Jaipur / घर में घुसकर लड़की से रेप की कोशिश, विरोध किया तो गोली मार दी, मौत… चार में से एक को गांव वालों ने पेड़ से बांधकर किया गंदा काम…

ट्रेंडिंग वीडियो