scriptआज नहीं चुकाया वाहन कर तो कल से पेनाल्टी लगाएगा परिवहन विभाग | Transport department will impose penalty if vehicle tax is not paid to | Patrika News
जयपुर

आज नहीं चुकाया वाहन कर तो कल से पेनाल्टी लगाएगा परिवहन विभाग

Transport department tax : परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों के अग्रिम कर जमा करवाने की अंतिम तिथि आज बुधवार तक है। अंतिम तिथि के बाद नियमानुसार विभाग द्वारा पैनल्टी ली जाएगी तथा बिना कर चुकाए वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।

जयपुरMar 15, 2023 / 09:15 am

Anand Mani Tripathi

rto

rto

Transport department tax : परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों के अग्रिम कर जमा करवाने की अंतिम तिथि आज बुधवार तक है। अंतिम तिथि के बाद नियमानुसार विभाग द्वारा पैनल्टी ली जाएगी तथा बिना कर चुकाए वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।

इसके लिए 16 मार्च से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। असुविधा से बचने के लिए वाहन मालिकों को समय पर कर जमा करवाना चाहिए। परिवहन विभाग ने कार्यालय के अतिरिक्त कई जगह अस्थायी काउन्टर स्थापित कर रखा है। यहां कार्यदिवस के अतिरिक्त अवकाश के दिन भी कर जमा करवाया जा सकता है।

अभी छूट दे रहा है परिवहन विभाग

एमनेस्टी योजना के तहत बकाया टैक्स व ई-रवन्ना के ओवरलोड प्रकरणों में वर्तमान में शत प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसी प्रकार 31 दिसम्बर 2022 तक के बकाया कर वाले वाहनों के ब्याज पर भी 100 प्रतिशत छूट दी जा रही है। 30 जून 2023 से पहले आरसी रिलीज करवाने पर वाहन के बकाया टैक्स व पैनल्टी पर 100 प्रतिशत एवं खनिज विभाग की ओर से जारी ई- रवन्ना पर लगने वाली प्रशमन राशि पर 95 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।

Hindi News / Jaipur / आज नहीं चुकाया वाहन कर तो कल से पेनाल्टी लगाएगा परिवहन विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो