फिर जल उठा जयपुर! 10 थाना इलाकों में इंटरनेट बंद, कई वाहनों में तोडफ़ोड़, छावनी में तब्दील हुए कई इलाके
नहाते समय चार जगह 6 लोगों की डूबने से मौतवहीं प्रदेश में अलग-अलग जगह नदी और तालाब में नहाते समय 6 लोगों की डूबने से मौत हो गई। पाली जिले के बेड़ा जवाई नदी में सोमवार शाम डूबने से शिवगंज छावणी निवासी सुनील कुमार (24) व चांदाना निवासी मोहनलाल (22) की मौत हो गई। शाम को शाम को बाली थाना क्षेत्र के बीजापुर के निकट हरगंगे धार्मिक स्थल पर इटन्दरा चारणान निवासी राजकुमार (25) तालाब में नहाते समय डूबने लगा। उसे बचाने के लिए बेड़ा निवासी ईशाक (22)व एक अन्य युवक तालाब में कूदे। ईशाक भी डूब गया। दूसरा युवक निकल कर भाग गया।