जानकारी के अनुसार रेलमार्ग पर प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का रोजाना संचालन हो रहा है। इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसकी अनदेखी कर रहे हैं। ट्रेन नहीं ठहरने से लोगों में नाराजगी है। ऐसे में मजबूर होकर तीर्थस्थान पर जाने वाले यात्रियों को रींगस या फिर जयपुर जाकर प्रयागराज ट्रेन में बैठना पड़ता है।
क्षेत्र से करते बड़ी संख्या में लोग यात्रा
विधानसभा क्षेत्र से प्रति माह सैकड़ों लोग अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन, नन्दगांव, बरसाना, गोवर्धन पर्वत के दर्शन करने जाते हैं। यदि रेलवे प्रबंधन की ओर से चौमूं सामोद रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। यदि इस गाड़ी का चौमूं सामोद रेलवे स्टेशन पर ठहराव कर दिया जाए तो उन्हें लाभ मिल सकता है।
ज्ञापनों का नहीं असर
प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन पर ठहराव किए जाने को लेकर रेल यात्री संघ एकीकृत चौमूं ने रेलमंत्री, डीआरएम, एडीआरएम, सांसद, विधायक सहित रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया। इसके बावजूद स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं किए जाने से लोगों को इस गाड़ी का लाभ नहीं मिल रहा हैं।