पुलिस के अनुसार एक ट्रेलर रेनवाल की तरफ से चौमूं जा रहा था। वहीं ट्रेलर के आगे सवारी जीप चल रही थी। ट्रेलर की ओर से जीप को ओवरटेक किया जा रहा था, तभी सामने से पिकअप आ गई। जिससे ट्रेलर और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। उसके बाद ट्रेलर अनकंट्रोल होकर जीप से टकरा गया।
फिर जीप ट्रेलर से टकराने के बाद पलट गई। कई सवारियां जीप में से उछलकर सड़क पर जा गिरी। जीप में बैठी सभी सवारियां घायल हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
हादसे के दौरान मची चीख-पुकार.. तीन वाहनों की एक साथ भिड़ंत होने के दौरान घटनास्थल पर अचानक अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल हो गया। जीप में बैठी सवारियां गाड़ी से बाहर आकर गिर गई। हादसे में कई लोग बेहोश हो गए। गंभीर घायलों को मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद और निजी वाहनों से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जीप व पिकअप के ड्राइवर की मौत… हादसे में जीप ड्राइवर नूरदीन निवासी किशनगढ़ रेनवाल और पिकअप चालक गोपाल मीणा निवासी घिनोई की मौत हो गई है।पुलिस ने दोनों के शव चौमूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। वहीं, हादसे में घायल हुए 15 लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस की ओर से मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है।