script15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में यातायात व्यवस्था | Traffic arrangements at the swearing-in ceremony of the Chief Minister | Patrika News
जयपुर

15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में यातायात व्यवस्था

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

जयपुरDec 13, 2023 / 11:12 pm

Lalit Tiwari

15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में यातायात व्यवस्था

15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में यातायात व्यवस्था

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर 14 दिसंबर को सुबह 7 से 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक तक रामनिवास बाग के अन्दर संचालित होने वाला यातायात बंद रहेगा। राम निवास बाग के बाहरी रास्तों पर अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्वाध रहेगा। एसएमएस अस्पताल में दिखाने के लिए मरीज एवं उनके परिजन आ-जा सकेंगे। आम नागरिको को सुविधा के लिए यातायात हैल्प लाईन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप हैल्प डेस्क नम्बर 8764866972 है।
यातायात व्यवस्थाएं इस प्रकार संचालित होगी
– त्रिमूर्ति सर्कल जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केन्द्र की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।
– सूचना केन्द्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाले यातायात को सीधा टोंक रोड़ पर संचालित किया जाएगा।
– सांगानेरी गेट की तरफ से रवीन्द्र रंगमंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड़ और रामनिवास बाग में एमजीडी की तरफ का गेट बंद रहेगा।
– न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग से निकले वाले यातायात को डायवर्ट कर एमआई रोड़ से संचालित किया जाएगा।
15 दिसंबर को को रोडवेज एवं पाईवेट बसों का संचालन सुबह 7 बजे से इस प्रकार रहेगा:
– आगरा रोड़ पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राईवेट बसे सिन्धी कैम्प से अजमेर रोड सोडाला चौराहा, 200 फुट चौराहा, किसान धर्म कांटा न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बाईपास, जवाहर सर्किल, जगतपुरा सीबीआई फाटक, खो-नागोरियान रोड़, आगरा रोड़ से आ व जा सकेगी।
– दिल्ली रोड़ पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राईवेट बसें सिन्धी कैम्प, झोटवाड़ा रोड़, सीकर रोड़, रोड नं 14 से एक्सप्रेस हाई-वे, चंदवाजी से दिल्ली रोड पर आ व जा सकेगी।
– अजमेर रोड़ पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राईवेट बसे सिन्धी कैम्प से अजमेर रोड 200 फुट चौराहा से अजमेर रोड़ पर आ व जा सकेगी।
– टोंक रोड़ पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राईवेट बसे सिंधी कैम्प से अजमेर रोड से सोडाला चौराहा, 200 फुट चौराहा, किसान धर्म कान्टा, न्यू सांगानेर रोड़, बी-2 बाईपास चौराहा से टोंक रोड पर आ व जा सकेगी।
वाहनों का पार्किंग स्थल इस प्रकार होगा :-
– महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज में रहेगा। गोखले हॉस्टल में प्रशासनिक अधिकारी, रामनिवास बाग फुटबाल ग्राउण्ड व जेडीए की भूमिगत पार्किग में आमजन के वाहन खड़े हो सकेंगे।
– इन्वेस्टमेन्ट ग्राउड (पोलो सर्किल), उद्योग मैदान, चौडा रास्ता (रिजर्व)
– सेन्ट्रल पार्क गेट नं० 3 व 4 के अन्दर पार्किंग में आमजन के वाहन/बस की पार्किंग होगी।

Hindi News / Jaipur / 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में यातायात व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो