सरकार का यह है रोड मैैप—
पर्यटन मंत्री ने सदन में बताया कि पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जन घोषणा पत्र में 14 एक्शन पाइंट निर्धारित किये हैं। इसमें राज्य की नवीन पर्यटन नीति को शीघ्र बनाकर जारी करना प्रमुख है। इस पर काम हो रहा है। इसमें सरकार पर्यटन से जुड़े सभी वर्टिकल जैसे इंफ्रास्टेक्चर, हेरिटेज, कौशल विकास, मार्केटिंग, नये पर्यटन उत्पाद, पर्यटक सुरक्षा, ईज इन एडमिनिस्टे्रटिव प्रोसीजर आदि बिन्दुओं का समावेश करने का प्रयास कर रही है। इनके साथ ही पर्यटन स्थलों पर ढांचागत सुविधाओं का विकास, साफ-सफाई, नये पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर उनका विकास करना भी शामिल है। सरकार की मेला विकास प्राधिकरण का भी नए सिरे से पुनर्गठन करने की योजना है।
राज्य में वर्ष भर पर्यटकों की आवक रहे इस पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। इसके लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आमेर आइकॉनिक प्रोजेक्ट, ट्राईबल सर्किट, डेजर्ट सर्किट, वाइल्ड लाइफ सर्किट, इको एडवेंचर को विकसित करने का प्रयास करने की योजना है।
आमेर आइकॉनिक प्रोजेक्ट के तहत विश्व धरोहर सूची में शामिल आमेर किले के अंदर व आस-पास विभिन्न विकास कार्य कराने का प्रस्ताव है। वहीं ट्राईबल सर्किट के अंतर्गत बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिलों के जनजाति बाहुल्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटको को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसी प्रकार डेजर्ट सर्किट के अंतर्गत मरुस्थलीय क्षेत्रों जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर के पर्यटक विकास कार्य चिन्हित कर इन्हें पूरा कराया जाएगा।