scriptPM Modi in Jaipur: पीएम मोदी की जनसभा आज, यातायात व्यवस्था में बदलाव | Today PM Modi Public Meeting In Jaipur, Traffic System Changes, Rajasthan Assembly Election 2023 | Patrika News
जयपुर

PM Modi in Jaipur: पीएम मोदी की जनसभा आज, यातायात व्यवस्था में बदलाव

PM Modi in Jaipur: सांगानेर में दादिया गांव वाटिका में सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान दौरान यातायात व्यवस्था निम्न रहेगी।

जयपुरSep 25, 2023 / 08:20 am

Kirti Verma

modiji.jpg

जयपुर. PM Modi in Jaipur: सांगानेर में दादिया गांव वाटिका में सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान दौरान यातायात व्यवस्था निम्न रहेगी।

नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन
– वाटिका रोड अंडरपास के दोनों तरफ बने जयपुर रिंग रोड पर चढ़ने और उतरने वाले स्थान से लेकर कार्यक्रम स्थल की तरफ प्रथम अंडरपास तक सर्विस रोड नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन रहेगा।
– प्रथम अंडरपास से चतुर्थ अंडरपास तक कार्यक्रम स्थल की तरफ रिंग रोड के नीचे बनी सर्विस रोड और समानांतर सड़क नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन रहेगी।

– धानक्या गांव में कार्यक्रम के दौरान हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक मुख्य मार्ग पर नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन रहेगा।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने राजस्थान को दिया तोहफा, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जानें किराया


कार्यक्रम के दौरान समानांतर मार्ग
– यातायात के अत्यधिक दबाव होने पर कार्यक्रम स्थल के पास मुख्य मार्गों पर चलने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।
– कार्यक्रम में आने वाले वाहन निर्धारित पार्किंग पर पार्क कर सकेंगे।
– सभा स्थल पर वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें।

Hindi News/ Jaipur / PM Modi in Jaipur: पीएम मोदी की जनसभा आज, यातायात व्यवस्था में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो