scriptजयपुर के पास यहां मिले बाघ एसटी-24 के पगमार्क, लोगों में दशहत | tiger st 24 movement in jamwa ramgarh jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर के पास यहां मिले बाघ एसटी-24 के पगमार्क, लोगों में दशहत

सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र से जमवारामगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में आए बाघ एसटी-24 के पगमार्क सोमवार को चूली बावड़ी मंदिर के पास मिले हैं।

जयपुरSep 27, 2022 / 02:22 pm

Kamlesh Sharma

tiger st 24 movement in jamwa ramgarh jaipur

सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र से जमवारामगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में आए बाघ एसटी-24 के पगमार्क सोमवार को चूली बावड़ी मंदिर के पास मिले हैं।

जयपुर। सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र से जमवारामगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में आए बाघ एसटी-24 के पगमार्क वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को सरजोली के पास पहाड़ी क्षेत्र में स्थित चूली बावड़ी मंदिर के पास सोमवार को मिले है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में बकरियां चराने वाले एक ग्वाले ने भी बाघ को देखा है। बाघ पहले भी इसी क्षेत्र में पेड़ों पर लगे कैमरों में ट्रैप हुआ था। मानोता के झोल गांव के पास पहाड़ी पर स्थित नायल भोमिया बाबा मंदिर में मेले का आयोजन था।

इस मंदिर में यात्रियों का तांता लगा रहता है। एसीएफ बीएल नेहरा ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार बाघ का मूवमेंट होने के कारण जमवारामगढ़ रेंज, रायसर रेंज व अजबगढ़ रेंज के अधिकारी व करीब चालीस वन कर्मचारियों का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि को टाला जा सके। बाघ का मूवमेंट रहने से अभयारण्य क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है।

 

pagamarg.jpg
गौरतलब है कि पिछले महीने रणथम्भौर से दो युवा बाघ टी-132 व बाघ टी-136 टेरेटरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे। इनमें बाघ टी-136 गंगापुरसिटी के लालपुर उमरी क्षेत्र की पहाड़ी पर लगे वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरों में कैद हुआ था। वहीं, बाघ टी-132 का मूवमेंट हाड़ौती के जंगलों में बना हुआ था।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के पास यहां मिले बाघ एसटी-24 के पगमार्क, लोगों में दशहत

ट्रेंडिंग वीडियो