scriptतिब्बती शरणार्थियों को झूलेलाल मार्केट में मिलेगा कमाई का ठिकाना | Tibetan refugees will find a place to earn in Jhulelal Market | Patrika News
जयपुर

तिब्बती शरणार्थियों को झूलेलाल मार्केट में मिलेगा कमाई का ठिकाना

आवासन मण्डल का फैसला
266 दुकानें करेंगे आवंटन

जयपुरNov 08, 2019 / 07:29 pm

Bhavnesh Gupta

तिब्बती शरणार्थियों को झूलेलाल मार्केट में मिलेगा कमाई का ठिकाना

तिब्बती शरणार्थियों को झूलेलाल मार्केट में मिलेगा कमाई का ठिकाना


जयपुर। आवासन मण्डल ने मानसरोवर स्थित झूलेलाल मार्केट में वर्षों से बदहाल दुकानों को बेचने की तैयारी कर ली है। यहां 325 दुकाने हैं, जिसमें से 266 दुकानों को तिब्बजी रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर यूनियन के सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ये दुकानें वर्ष 2014 की आरक्षित स्थिर दर पर पांच वर्ष की मासिक किश्त पर उपलब्ध कराई जाएगी। आवंटन लॉटरी के जरिए होगा। इस बीच तिब्बती शरणार्थी एसोसिएशन ने आवासन आयुक्त का आभार जताया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ल्हामो के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा से मिला। ल्हामो ने बताया कि तिब्बती शरणार्थी उनी व गर्म कपड़ों के व्यापार के लिए पिछले 40 वर्षों से जयपुर आ रहे हैं, लेकिन यहां व्यापार के लिए कोई विशेष स्थान आवंटित नहीं है। इससे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके लिए मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री का भी आभार जताया है।
शिक्षक और कांस्टेबलों के लिए भी आवासीय योजना

आवासन मण्डल शिक्षकों और कांस्टेबल के लिए भी आवासीय योजना लांच करेगा। इसमें मुख्यमंत्री शिक्षक आवास योजना और कांस्टेबलों के लिए मुख्यमंत्री प्रहरी आवास योजना होगी। मण्डल के संचालक मण्डल की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। मण्डल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इन दोनों योजनाओं में 600 फ्लैट बनाए जाएंगे। यह योजना प्रताप नगर के सेक्टर 26 में होगी। योजनाओं को जल्द ही मुख्यमंत्री लांच करेंगे

Hindi News / Jaipur / तिब्बती शरणार्थियों को झूलेलाल मार्केट में मिलेगा कमाई का ठिकाना

ट्रेंडिंग वीडियो