scriptहनुमान चालीसा के पाठ के जरिए तो दूसरी ओर तबले पर मंदिर की घंटियां बजाकर दी प्रस्तुति | Through the recitation of Hanuman Chalisa, on the other hand, the pres | Patrika News
जयपुर

हनुमान चालीसा के पाठ के जरिए तो दूसरी ओर तबले पर मंदिर की घंटियां बजाकर दी प्रस्तुति

जयपुर. जवाहर कला केंद्र में चल रहे जूनियर समर कैंप में गुरुवार को बच्चों ने संगीत की 7 विधाओं को अपनी प्रस्तुति के जरिए मंच पर साकार किया। गुरुजनों के मार्गदर्शन से कोर्स के समापन समारोह के लिए बच्चो को पूर्वअभ्यास करवाकर अपनी कला को मंच पर साकार करने के लिए तैयारी करवाई गई । कैंप में लगभग 205 बच्चे म्यूजिकल ग्रुप में शामिल थे।

जयपुरJun 15, 2023 / 09:18 pm

Mohmad Imran

हनुमान चालीसा के पाठ के जरिए तो दूसरी ओर तबले पर मंदिर की घंटियां बजाकर दी प्रस्तुति

हनुमान चालीसा के पाठ के जरिए तो दूसरी ओर तबले पर मंदिर की घंटियां बजाकर दी प्रस्तुति

बच्चों को भरतनाट्यम, तबला, फोक डांस, गिटार, कथक ,सुगम संगीत, सिंथेसाइजर जैसे संगीत से जुड़े 7 आर्ट फॉर्म्स की शिक्षा मिली । पत्रिका से बातचीत में इंस्ट्रक्टर्स ने बताया पहले के मुकाबले इस बार कैंप में संगीत से जुड़े आर्ट फॉर्म सिखने वाले बच्चों की संख्या बड़ी और कैंप में एक महीने के दौरान संगीत के साथ बच्चों को अनुसान, अच्छे संस्कार, जिंदगी के पाठ जैसे कई बातें सिखाई गई । कार्यक्रम के दौरान जेकेके अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) प्रियंका जोधावत, संजय झाला, गजानंद मानव मिश्रा मौजूद रहे। बच्चों ने गिटार पर फिल्मी गीतों की धुन छेड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने ‘तुम ही हो ’, ‘है अपना दिल तो आंवारा’ जैसे गीतों की धुन बजाई। कैंप में शेर मोहम्मद ने सिंथेसाइजर, डाॅ. अंकित पारिक ने तबले की शिक्षा,वहीं पीयूष पंवार, मीरा सक्सेना व मनस्विनी शर्मा से बच्चों ने सुगम संगीत, राजस्थानी लोकनृत्य व कथक की शिक्षा ली।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lsl1e

हनुमान चालीसा के पाठ के जरिए दिखाई अपनी कला
भरतनाट्यम गुरु निकिता मुद्गण मार्गदर्शन से सभी बच्चों ने समापन में मंच पर हनुमान चालीसा के पाठ पर भरतनाट्यम नृत्य के जरिए खास प्रस्तुति दी और भगवन हनुमान सबसे शक्तिशाली हैं यह संदेश दिया । नृत्य में तुलिदास के एक एक शब्द को परिभाषित किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lsl1h

माता पिता ही ईश्वर यह संदेश के साथ दी अपनी प्रस्तुति
तबला गुरु डॉ अंकित पारीक के मार्गदर्शन में इस बार बच्चों ने तबले पर मंदिर की घंटियां बजाना सीखा और पिता व गुरु स्तुति के भाव तबले की ताल से मंच पर जाहिर किया यह संदेश दिया की माता पिता ही ईश्वर हैं और उसके बाद गुरु को प्रणाम किया । तबला सिखने से दिमाग तीव्र गति से काम करता है और ऊर्जा का स्तर भी बढ़ता है । साथ ही बच्चों ने मंच पर बच्चे शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति भी दी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lsl1m

जयपुर सबसे पुराना घराना है कथक का
कथक गुरु मनस्विनी शर्मा के मार्गदर्शन से इस एक महीने में बच्चों ने कथक सिखने के साथ अच्छे संस्कार और अनुशासन भी सीखे । इस बार कथक की पारंपरिक प्रस्तुति की समझ बच्चों में डालने की कोशिश की है और वास्तविक कथक जो चला आ रहा है उसी क्रम में बच्चों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा दीप जले आना’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गीत गाकर सुनाए। ‘हम होंगे कामयाब’ की सामूहिक गायन प्रस्तुति देकर बच्चों ने अपने मजबूत इरादे जाहिर किए।

हनुमान चालीसा के पाठ के जरिए तो दूसरी ओर तबले पर मंदिर की घंटियां बजाकर दी प्रस्तुति

Hindi News / Jaipur / हनुमान चालीसा के पाठ के जरिए तो दूसरी ओर तबले पर मंदिर की घंटियां बजाकर दी प्रस्तुति

ट्रेंडिंग वीडियो