scriptभ्रष्टाचार के आरोप में तीन कार्मिक तत्काल प्रभाव से निलंबित | Three personnel suspended with immediate effect on charges of corruption | Patrika News
जयपुर

भ्रष्टाचार के आरोप में तीन कार्मिक तत्काल प्रभाव से निलंबित

कार्मिकों को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार 50 प्रतिशत निर्वाह भत्ता देय होगा।

जयपुरNov 06, 2024 / 10:53 am

rajesh dixit

CG Corruption News
जयपुर। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने प्रबंध संचालक के आदेशानुसार भ्रष्टाचार के आरोप में तीन कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पशुपालन और डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी भी तरह की अनियमितता या भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन तीनों कार्मिकों के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत मिली थी जिससे उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। उनके खिलाफ विभागीय जांच विचाराधीन होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Good News: अब बड़े शहरों के साथ अब कस्बों व ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगी डायलिसिस की सुविधा


उल्लेखनीय है कि मालाराम धानका, कनिष्ठ लेखाकार एमएफ एफएसबी बस्सी, अर्जुन लाल बुनकर, सहायक प्रबंधक संयंत्र, श्रीमती मोना जाट कनिष्ठ लेखाकार मेट्रो डेयरी प्लांट के विरुद्ध अनियमितता के आरोप में विभागीय जांच चल रही है। इन सभी कार्मिकों को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार 50 प्रतिशत निर्वाह भत्ता देय होगा तथा निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय आरसीडीएफ जयपुर होगा।

Hindi News / Jaipur / भ्रष्टाचार के आरोप में तीन कार्मिक तत्काल प्रभाव से निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो