30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur-Mumbai Train Shooting: तीन मुस्लिम यात्रियों को मारी थी गोली, अब सांप्रदायिक एंगल से होगी जांच

Jaipur-Mumbai Train Shooting : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में अपने सीनियर के अलावा तीन मुस्लिम यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह के खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के कोण से भी जांच होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur_mumbai_express_train.jpg

Jaipur Mumbai Express train

Jaipur-Mumbai Train Shooting : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में अपने सीनियर के अलावा तीन मुस्लिम यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह के खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के कोण से भी जांच होगी। चेतन सिंह ने अलग अलग कोच में तीन मुस्लिम रेलयात्रियों को गोली मारी थी। इसके लिए मामले में नई धाराएं जोड़ी जाएंगी। घटना के बाद एजेंसियों ने सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार किया था। अब एजेंसी इस एंगल से भी जांच करेंगी।

वीडियो बना आधार
इस घटना के बाद आरोपी का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह पाकिस्तान और मुसलमानों पर टिप्पणी कर रहा था। इसके अलावा घरेलू राजनीति को लेकर भी अपना पक्ष रखा था। वीडियो को जांच के लिए लैब भेजा है ताकि पता लगाया जा सके कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ तो नहीं की गई।

31 जुलाई को जब ट्रेन में आया जलजला
जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन जब अपनी पूरी गति से 31 जुलाई की सुबह मुंबई की तरफ बढ़ रही थी कि अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से इसके कोच गूंजने लगे। यात्रियों की सुरक्षा में लगाया गया आरपीएफ जवान यात्रियों पर ही गोली चला रहा था। इसमें उसके अधिकारी सहित तीन यात्रा मारे गए थे। यह पल इतना डरावना था कि यात्रियों अपने मुंह कंबल के अंदर डाल लिए। जैसे उन्हें कुछ पता ही न हो।

मारे गए तीनों आम नागरिक मुस्लिम
इस घटना में मारे गए सभी आम नागरिक मुस्लिम हैं। बिहार के मधुबनी के असगर अब्बास अली, महाराष्ट्र के पालघर के नालासोपारा के अब्दुल कादर मोहम्मद हुसैन भानुपुरवाला और हैदराबाद के नामपल्ली के सैय्यद सैफुल्ला शामिल हैं। वहीं एएसआई टीकाराम मीना से छुटटी को लेकर बहस हुई और फिर गोली मार दी।

Story Loader