जयपुर

भूकंप के साथ इतनी तेज और डरावनी आवाज, जयपुर में आज से पहले नहीं आया ऐसा भूकंप

Jaipur Earthquake News: राजधानी जयपुर में आज तड़के भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया। भूकंप के झटके का केंद्र राजधानी जयपुर था, जहां तड़के 4 बजकर 9 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया।

जयपुरJul 21, 2023 / 02:57 pm

SAVITA VYAS

जयपुर: गहरी नींद में था, आंख खुली तो ​पत्नी बोली-‘कुछ गड़बड़…’, वीडियो में देखें ऐसा क्या हुआ

Jaipur Earthquake News: राजधानी जयपुर में आज तड़के भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया। भूकंप के झटके का केंद्र राजधानी जयपुर था, जहां तड़के 4 बजकर 9 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद 4 बजकर 25 मिनट तक दो और झटके महसूस किए गए। घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि पूरे शहर में कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

सेंट्रल पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स ने बताया कि ऐसा लगा जैसे बहुत बड़ा टैंकर और गाड़ी जा रही है। इससे मकान हिल जाते हैं ना। भूकंप के साथ इतनी तेज आवाज पहली बार सुनी। फिर घर से बाहर निकले तो पता चला भूकंप आया है। वहीं दूसरे शख्स ने बताया कि मुझे तो पता चला ही नहीं, मिसेज ने जगाया अचानक बोली कुछ गड़बड़ हुई है। मिसेज को तो पता चल गया था, वो बैठी हो गई थी एकदम।

चांदपोल बाजार निवासी अमित ने कहा कि बाथरूम में ब्रश कर रहा था अचानक शीशा तेजी से हिलने लगा। ऐसा लगा मानों बादल गरज रहे हैं। मानसरोवर में रहने वाली अनिता शर्मा ने कहा कि नजदीक ही कंस्ट्रक्शन काम चल रहा है। पहला तो लगा कि बजरी या रोड़ी का डंपर लोड हो रहा है, लेकिन जब बाहर देखा तो सड़कों पर लोग जमा थे। भूकंप का नाम सुनते ही घर से दौड़ पड़े। भूकंप ने लोगों को नींद में भी हिला दिया। आगरा रोड पर रहने वाले रोशन मीणा ने कहा कि बीपी का मरीज हूं, ऐसा लगा नींद में तेजी से चक्कर आने लगे। भाई आकर बोला बाहर चलो, शायद भूकंप आया है।

सीसीटीवी ऐसे हिल गया जैसे तेज तूफान आया हो
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार जयपुर में भूकंप का पहला झटका 4.09 पर आया, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4.22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4.25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था। भूकंप के झटकों का अंदाजा सीसीटीवी वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें कैमरा ऐसे हिल गया जैसे मानों कोई तेज तूफान आया हो। सीसीटीवी कैमरे में कहीं पर घर के बाहर खड़ी कारें हिलती नजर आईं तो कहीं पर बर्तन हिलते हुए दिखे।

Manipur के उखरुल में भी आया भूकंप
वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार जयपुर में भूकंप के कुछ ही देर बाद मणिपुर के उखरुल में भी झटके महसूस किए गए। उखरुल में भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर आए और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / भूकंप के साथ इतनी तेज और डरावनी आवाज, जयपुर में आज से पहले नहीं आया ऐसा भूकंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.