scriptबीसलपुर डेम के वो थर्टी डेज.. जानिए लाइफलाइन बने डेम में आगे क्या होगा… | Those thirty days of Bisalpur Dam.. Know what will happen next in the dam which has become a lifeline... | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर डेम के वो थर्टी डेज.. जानिए लाइफलाइन बने डेम में आगे क्या होगा…

तालाबों व एनिकट से त्रिवेणी में पानी का फ्लो मेंटेन होने पर डेम एक महीने से छलक रहा है

जयपुरOct 04, 2024 / 10:29 am

anand yadav

Bisalpur Dam Update
जयपुर। पिंकसिटी की लाइफलाइन बीसलपुर डेम मानसून सीजन में ओवरफ्लो होने के लिए हिचकोले खाने के बाद अब पिछले 30 दिन से फुल कैपेसिटी पर है। डेम से लगातार पानी की निकासी हो रही है वहीं आगामी दिनों में भी डेम के खुले एक गेट से पानी की निकासी जारी रहने की संभावना है। मानसून की विदाई होने के बावजूद त्रिवेणी में भी अभी पानी का बहाव ढाई मीटर से ज्यादा उंचाई पर बना रहा है। जिसके चलते बांध में हो रही पानी की आवक को डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें– अलविदा बारिश :पूर्वी राजस्थान में मानसून की विदाई शुरू.. जानिए किन शहरों में ठहरा मानसून..

डेम स्थित कंट्रोल रूम के अनुसार बारिश का दौर समाप्त होने के बावजूद बनास नदी के आस पास बने तालाबों और एनिकट से होकर पानी सहायक नदियों में आ रहा है। त्रिवेणी में पानी का बहाव आज सुबह 2.80 मीटर पर चल रहा है जिसके कारण बीसलपुर डेम से 1503 क्यूसेक पानी प्रति सैकेंड डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। मालूम हो डेम की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अभी डेम फुल कैपेसिटी पर है। ऐसे में डेम में पानी का दबाव कम करने के लिए पानी की निकासी आज लगातार 30वें दिन भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें– विंड पैटर्न में बदलाव से मौसम ने ली करवट…जानिए राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम, कहां बौछारें गिरने की उम्मीद…

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी डेम सप्ताहभर तक छलकने की उम्मीद है। त्रिवेणी में पानी का बहाव दो मीटर से कम होने पर ही डेम के खुले एक गेट को बंद करने पर विचार होगा। हालांकि जयपुर, अजमेर और टोंक जिले को डेम से रोजाना जलापूर्ति करने के बावजूद डेम का जलस्तर उच्चतम स्तर पर मेंटेन है लेकिन हाई लेवल से ज्यादा पानी की आवक को डेम में स्टोरेज क्षमता कम होने के कारण बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें– बीसलपुर डेम : हफ्तेभर तक जलधारा का उत्सव ! जानें कौन बना मददगार…

बीसलपुर बांध का एक गेट नंबर 9 अभी 25 सेंटीमीटर उंचाई तक खोलकर 1503 क्यूसेक प्रति सैकेंड पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। डेम के अलावा बनास नदी से सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता होने पर इस साल किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और बनास नदी के आस पास करीब डेढ़ लाख हैक्टेयर सिंचित भूमि पर किसानों ने आगामी फसलों की बुवाई को लेकर कृषि कार्य भी शुरू कर दिए हैं।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर डेम के वो थर्टी डेज.. जानिए लाइफलाइन बने डेम में आगे क्या होगा…

ट्रेंडिंग वीडियो