पत्रिका गेट क्यों प्रसिद्ध है?
एक तरीके से इसे जवाहर सर्कल का प्रवेश द्वार कहते हैं। इसकी विशेषता जीवंत रंग और जटिल नक्काशी है जो राजस्थानी संस्कृति का प्रतीक है। यहां लाइट शोज व ट्रेडिशनल लाइव कॉन्सर्ट साथ ही त्योहारों में खास इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं। अगर आप जयपुर में रहते हैं या जयपुर घूमने आ रहे हैं तो खास मौकों पर यहां जरूर आएं, यकीन मानिए मजा आ जाएगा। गेट की छतों पर विभिन्न राजस्थानी परंपराओं और रहन – सहन के चित्र बने हैं। इसका विशेष अंदाज़ और सुंदर समीकरण पर्यटकों को बहुत प्रभावित करता है। यह जगह बारिश के मौसम में घूमने के लिए बिलकुल सही है|
पत्रिका गेट का निर्माण कब हुआ था?
पत्रिका गेट का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के मिशन अनुपम के तहत राजस्थान पत्रिका ग्रुप की ओर से किया गया है, जिसका लोकार्पण 8 सितंबर 2020 में पीएम मोदी द्वारा किया गया था। पत्रिका गेट भारत के प्रसिद्ध गुलाबी शहर जयपुर के इतिहास को दर्शाने वाला एक रंगीन जगह है। जवाहर सर्कल को एशिया का सबसे बड़ा गोलाकार पार्क माना जाता है। पत्रिका गेट को जयपुर स्थित वास्तुकार अनूप बारातारिया ने डिजाइन किया व गेट और पार्क के निर्माण में लगभग 17 करोड़ रुपए खर्च हुए। यह सुंदर गेट देखने लोग दूर दूर से आते है।