scriptRajasthan Election News: चुनाव में पहली बार इतनी फोर्स, National Highway से लेकर शहर की गलियों तक में पुलिस का पहरा | This much force for the first time in elections, police patrolling from National Highway to city streets | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Election News: चुनाव में पहली बार इतनी फोर्स, National Highway से लेकर शहर की गलियों तक में पुलिस का पहरा

Rajasthan election news: पहली बार चुनाव में इतनी फोर्स लगाई गई है कि पांच बड़े सरकारी विभागों का आधे से ज्यादा स्टाफ चुनाव में झोंक दिया गया है। ताकि चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके….।

जयपुरOct 23, 2023 / 07:27 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan police

rajasthan Police

Rajasthan Election News : आचार सहिंता लगने के साथ ही चुनाव की चुनौती शुरू हो गई है। कई शहरों से इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। चुनौती के बीच प्रदेश में पुलिस समेत पांच सरकारी विभाग को मिलाकर जो टास्क फोर्स बनाई गई है, उसने काम करना शुरू कर दिया है । परिणाम स्वरूप करोड़ों रुपए कैश, करोड़ों रुपयों का नशा और शराब बरामद की जा चुकी है जो चुनाव में मतदाताओं तक पहुंचाई जा सकती थी। पहली बार चुनाव में इतनी फोर्स लगाई गई है कि पांच बड़े सरकारी विभागों का आधे से ज्यादा स्टाफ चुनाव में झोंक दिया गया है। ताकि चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके….।
यह भी पढ़े: Private Job के लिए मर्डर… पत्नी बोली जहां 19 साल से काम कर रहे थे वे लोग काम से निकालकर किसी और को लेना चाहते थे

25 नवम्बर को है प्रदेश में चुनावए दो हजार उड़न दस्ते तैनात….
प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहित की पालना कराने के लिए आरएसी में तैनात आईजी विकास कुमार को स्टेट नोडल अधिकारी बनाया है। इस टास्क फोर्स में 2 हजार उड़न दस्ते रहेंगे। जो प्रदेश में चुनाव को लेकर होने वाली अवैध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसकी पूरी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय से होगी। पहली बार दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस हाइवे और भारत माला एक्सप्रेस हाइवे पर 24 घंटे पुलिस का जाप्ता तैनात रहेगा । यह नाकेबंदी और वाहन की जांच करेगा। यह जाप्ता उन स्थानों पर लगाया जाएगा, जहां – जहां से एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों की एंट्री होती है।
पुलिस, आबकारी, परिवहन विभाग समेत पांच विभाग है टास्क फोर्स का हिस्सा
यह टास्क फोर्स चौबीस घंटे सातों दिन काम करेगी। इस बार खास बात यह है कि पुलिस पांच विभागों के साथ मिलकर 25 बड़े नाके लगाएगी। दरअसल चुनावों के दौरान पुलिस नगदी, हथियार, मादक पदार्थ व शराब पकड़ेगी। ताकि आचार संहिता की पालना हो सके। पुलिस ने संवदेनशील निर्वाचन क्षेत्र का चयन कर लिया है। जहां पर उड़न दस्ते तीन पारियों में धरपकड़ करेंगे। इनकम टैक्स, आबकारी, सीएसटी, डीएसट, परिवहन विभाग और पुलिस मिल कर इस टास्क फोर्स का हिस्सा बने हैं। अवैध नगदी, हथियार, वाहन, शराब या मादक पदार्थ मिलने पर टीमें तुरंत एक्शन करेगी। प्रदेश में किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की जानकारी पर टास्क फोर्स लोकल पुलिस की सूचना पर रेड करेगी। जिसकी जानकारी आईजी आरएसी को मिलेगी जो चुनाव आयोग की जानकारी देंगे।

250 चेक पोस्ट और 250 ही नाकों पर पुलिस की मौजूदगी
आईजी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने जिले के अंदर व सभी जिलों की सीमाओं पर 250 चेक पोस्ट बनाए है और इतनी ही संख्या में नाके बनाए है। एक जिले से दूसरे जिले में आने वाले संदिग्ध लोगों व वाहनों की निगरानी होगी। पुलिस के साथ में आयकर विभाग, आबकारी विभाग और नारकोटिक्स विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। प्रतिदिन होने वाली कार्रवाई के लिए एक एप बनाया गया है। जिसमें गिरफ्तारी व बरामदगी की डिटेल होगी। विधानसभा चुनावों की तिथि घोषित हो चुकी है। आचार संहिता की पालना कराई जाएगी। धनबल के दुरूपयोग को रोका जाएगा और तस्करी पर निगरानी करके कार्रवाई करेंगे।
पैसा देखकर पुलिस की नीयत भी हो रही खराब, पांच लाख की जांच में डेढ़ लाख उड़ाए,
उधर रात दिन गश्त और नाकाबंदी के दौरान पुलिस की नीयत भी खराब होने की जानकारी आ रही है। इसी तरह का एक मामला दौसा से सामने आया है। दौसा में चार पुलिसवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। घटना 16 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। कोतवाली थाने के एएसआई समेत चार पुलिसवालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि सीकर के दादिया थाना क्षेत्र के गुमान का बास रहने वाले वीरेंद्र कुमार जाखड़ की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि पांच लाख रुपए कार में थे उसमें से जांच के नाम पर डेढ़ लाख निकाल लिए और भगा दिया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Election News: चुनाव में पहली बार इतनी फोर्स, National Highway से लेकर शहर की गलियों तक में पुलिस का पहरा

ट्रेंडिंग वीडियो