scriptठाठ हो तो ऐसेंः लग्जरी लाइफ जीती है ये गाय, देसी घी से कम कुछ मंजूर नहीं, नहलाने, मालिश के लिए अलग स्टाफ.. करोड़ों का बंगला है घर | This cow of Rajasthan, who lives a luxury life, lives in Jalore | Patrika News
जयपुर

ठाठ हो तो ऐसेंः लग्जरी लाइफ जीती है ये गाय, देसी घी से कम कुछ मंजूर नहीं, नहलाने, मालिश के लिए अलग स्टाफ.. करोड़ों का बंगला है घर

उनका ई व्हीकल का कारोबार है और वे मुंबई में नगर पालिका में बड़े ठेकेदारों में गिने जाते हैं। उनका कहना है कि जिस दिन से ये गौमाता मेरे जीवन में आई, उस दिन से सब कुछ बदल गया।

जयपुरNov 02, 2022 / 12:03 pm

JAYANT SHARMA

cow_photo_2022-11-02_00-21-02.jpg

जयपुर
शायद….. ये दुनिया की पहली ऐसी गाय है जो करोड़पति है। बडे़ बंगले मंे रहती है, देसी घी से बने पकवान खाती है। सोने के जेवर पहनती है। चार नौकर चाकर हमेश सेवा में लगे रहते हैं। ठाठ – बाठ ऐसे हैं कि अच्छे अच्छे धन्ना सेठ पानी भरें…। हमेशा डॉक्टर की देखरेख और सीसीटीवी की निगरानी में रहने वाली इस गाय की कहानी बेहद ही अद्भुद है। गाय का नाम है राधा और ये राजस्थान के जालोर जिले में रानीवाड़ा कस्बे में रहने वाले एक कारोबारी की गाय है। उनका ई व्हीकल का कारोबार है और वे मुंबई में नगर पालिका में बड़े ठेकेदारों में गिने जाते हैं। उनका कहना है कि जिस दिन से ये गौमाता मेरे जीवन में आई, उस दिन से सब कुछ बदल गया।
बचपन से गायों से लगाव रहा, गौशाला में आया जाया करते थे, फिर खुद ही गायों के लिए बंगला बना दिया
दरअसल यहां के रहने वाले एक बिजनेस मैन नरेंद्र पुरोहित जो कि मुंबई महानगर पालिका में कॉन्ट्रैक्टर है। उन्हे बचपन से ही गायों से लगाव था। वह पास की ही एक पथमेड़ा गौशाला में भी आया जाया करते थे। करीब 7 साल पहले उन्हें गाय पालने का विचार आया। बस उसी दिन वो गौशाला से गाय लेकर आ गए। शाही लवाजमे के साथ गाय को घर पर लाया गया। नरेंद्र ने अपने गुरु महाराज से आशीर्वाद लेकर गाय का नाम राधा रखा। इसके बाद से गाय की सेवा करना शुरू कर दिया। गाय लाने के बाद से ही नरेंद्र पुरोहित का बिजनेस और भी अच्छा हो गया। इसके बाद वह अपनी गाय राधा के भक्त हो गए और फिर राधा उनके परिवार की एक सदस्य ही हो गई।
पहले राधा की आरती और उसके बाद शुरु होता है दिन
दिन होने पर रोजना पूरा परिवार सबसे पहले राधा की आरती करता है। उसके बाद सब अपने अपने काम पर जाते हैं। राधा के लिए बंगला बनाया गया है जिसकी लागत एक करोड़ रुपए के करीब है। गाय इसी बंगले मं रहती है। समझादार इतनी है कि हर छोटी बड़ी बात ईशारों से समझाती है। चाकरी में चार पांच आदमी हमेशा रहते हैं। पुरोहित का कहना है कि देसी घी में ही राधा के लिए खाना बनता है। लापसी, लड्डू, चपाती सब देसी घी में ही तैयार करते हैं। पुरोहित का कहना है कि राधा के आर्शीवाद से ही उन्होनें नया कारोबार शुरु किया है। हाल ही में पुरोहित ने ई व्हीकल की एक फैक्ट्री अहमाबाद में डाली है। उसका नाम राधा की नस्ल पर ही रखा गया है। फैक्ट्री के प्रोडक्ट को सुरभि नाम दिया गया है।

Hindi News / Jaipur / ठाठ हो तो ऐसेंः लग्जरी लाइफ जीती है ये गाय, देसी घी से कम कुछ मंजूर नहीं, नहलाने, मालिश के लिए अलग स्टाफ.. करोड़ों का बंगला है घर

ट्रेंडिंग वीडियो