पुलिस के मुताबिक, पीड़ित वसीम के पिता उनियारा निवासी शहजाद खान ने मंगलवार को सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार शाम कुछ लोगों ने उनके बेटे से मेहंदीपुर बालाजी के लिए टैक्सी बुक करवाई थी। रास्ते में बदमाशों ने उनके बेटे को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। बेहोश होने के बाद आरोपियों ने कार, मोबाइल व 12 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।