scriptराजस्थान कृषि महोत्सव के आयोजन के दौरान यू रहेगी यातायात विशेष व्यवस्था | There will be special traffic arrangements during the Rajasthan Agricu | Patrika News
जयपुर

राजस्थान कृषि महोत्सव के आयोजन के दौरान यू रहेगी यातायात विशेष व्यवस्था

जयपुर. कृषि विभाग की ओर से तीन दिवसीय किसान मेला राजस्थान कृषि महोत्सव का आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 16 जून से लेकर 18 जून तक प्रस्तावित है।

जयपुरJun 15, 2023 / 08:38 pm

Lalit Tiwari

राजस्थान कृषि महोत्सव के आयोजन के दौरान यू रहेगी यातायात विशेष व्यवस्था

राजस्थान कृषि महोत्सव के आयोजन के दौरान यू रहेगी यातायात विशेष व्यवस्था

जयपुर. कृषि विभाग की ओर से तीन दिवसीय किसान मेला राजस्थान कृषि महोत्सव का आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 16 जून से लेकर 18 जून तक प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे। कृषि मेले में केंद्रीय व राज्य मंत्री समेत कृषि विश्वविद्यालयों के उपकुलपति, केंद्र सरकार उच्च अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्तियों समेत हजारों लोगों के भाग लेने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है।
अजमेर रोड से महापुरा रोड पर डीपीएस कट से यू टर्न , रिंग रोड, टोंक रोड, सीतापुरा फ्लाइओवर, इंडिया गेट, ग्लोब सर्कल से राधारमन नर्सिंग कॉलेज सर्कल से आगे सड़क के दोनों तरफ पार्किंग रहेगी।
कोटा-टोंक रोड- सीतापुरा फ्लाई ओवर, इंडिया गेट, ग्लोब सर्कल से सीधे आगे राधारमन नर्सिंग कॉलेज से आगे सड़क के दोनों तरफ पार्किंग की जा सकेगी।
आगरा रोड- आगरा रोड, बगराना, रिंग रोड टोंक रोड, सीतापुर फ्लाईओवर, इंडिया गेट, रिको सर्कल, ग्लोब सर्कल, से सीधे राधारमन नर्सिंग कॉलेज सर्कल से आगे सड़क की दोनों तर एक लेन में निर्धारित स्थल पर पार्किंग की जा सकेगी।
दिल्ली रोड- चंदवाजी मोड, दिल्ली अजमेर एक्सप्रेस हाईवे, 200 फीट चौराहा फ्लाईओवर, भांकरोटा चौराहा, डीपीएस कट, रिंग रड, टोंक रोड, सीतापुरा फ्लाई ओवर, इंडिया गेट, ग्लोब सर्कल से सीधे, राधारमन नर्सिंग कॉलेज सर्कल से आगे सड़क के दोनों तरफ एक लेन में पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकेंगे।
कालवाड़ रोड- कालवाड पुलिया के नीचे से एक्सप्रेस हाईवे से की सर्विस लेन, 200 फीट चौराहा, कमला नगर नेहरू पुलिया, भांकरोटा चौराहा, डीपीएस कट, रिंग रोड, टोंक रोड, सीतापुरा फ्लाईओवर,इंडिया गेट, ग्लोब सर्कल से सीधे राधारमन नर्सिंग कॉलेज सर्कल से आगे सड़क के दोनों तरफ एक लेन की तरफ पार्किंग कर सकेंगे।
डिग्गी मालपुरा रोड- डिग्गी मालपुरा रोड़ से रिंग रोड, टोंक रोड़, सीतपुरा फ्लाईओवर इंडिया गेट, ग्लोब सर्कल से नर्सिंग कॉलेज सर्कल निर्धारित पार्किंग स्थल की तरफ वाहन पार्क कर सकेंगे।
खातीपुरा स्टेशन-खातीपुरा स्टेशन से आने वाली बसें इंद्रा गांधी नगर, सीबीआई कॉलोनी, 7 नंबर बस स्टैंड अक्षय पात्र, नारायण हृदयालय रोड़, आईआईटी पार्क, ग्लोब सर्कल से कॉलेज की तरफ एक लेन में निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क किये जा सकेंगे।
……………………..
-कार्यक्रम में बसों से आने वाले किसानों को ग्लोब सर्किल के पास अलाइटिंग प्वाइंट पर उतारकर सड़क के दोनों तरफ पार्किंग कर सकेंगे।
-कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी व प्रशासनिक अधिकारी महिंद्र ऑटो व्लर्ड के सामने निर्धारित पार्किंग के सामने वाहन पार्क कर सकेंगे।
-क्रार्यक्रम के दौरान ग्लोब सर्कल से आगे जयपुर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय के बगल में खाली जगह रिजर्व पार्किंग के लिए उपलब्ध रहेगी।
-कार्यक्रम में स्मार्ट फार्म , स्टॉल ऑनर, ईवेन्ट, फूड एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए आने वाले वाहनों की पार्किंग इंडिया गेट से आईआईटी पार्क से सीधे सीडॉस रोड पर द्रव्यवती नदी तक सड़क के दोनों तरफ पार्क हो सकेंगे।
-कार्यक्रम में आने वाले विजिटर्स के हल्के वाहनों की पार्किंग ग्लोब सर्कल से आगे कम्पूकॉम कॉलेज के सामने वाली रोड़ पर पार्किंग कर सकेंगे।
-कार्यक्रम के दौरान रूट व कार्यक्रम स्थल के आसपास के मुख्य मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग की निषेध रहेगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान कृषि महोत्सव के आयोजन के दौरान यू रहेगी यातायात विशेष व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो