scriptशिक्षक बनने के लिए जनवरी में होगी परीक्षा , आप तो बस अभी से ही तैयारी पर करो फोकस | There will be an exam in January to become a teacher, you just focus on preparing from now onwards | Patrika News
जयपुर

शिक्षक बनने के लिए जनवरी में होगी परीक्षा , आप तो बस अभी से ही तैयारी पर करो फोकस

परीक्षा की आधिकारिक तारीख और नोटिफिकेशन नवंबर में जारी होने की संभावना है।

जयपुरOct 28, 2024 / 10:54 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा रीट का आयोजन अगले साल जनवरी माह में किया जाएगा। इसकी लगभग पूरी तैयारियां हो गई है। इधर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी परीक्षार्थियों ने लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि परीक्षा जनवरी में होगी। परीक्षार्थी अपनी तैयारी पूरी रखें। इधर शिक्षा मंत्री ने भी इसके संकेत दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें

अंतिम अवसर: सीईटी परीक्षा के बाद भी आवेदन में सुधार सकते हैं गलतियां, यह है इसका तरीका


बताया जा रहा है कि रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन नवम्बर माह में जारी होगा और जनवरी में परीक्षा का आयोजन करा लिया है। आवेदन भरने के लिए पूरे एक माह का समय मिलेगा। लेकिन परीक्षार्थी अभी से ही इसी तैयारियों में जुट जाएं। परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे किसी भी दिन की घोषणा के लिए तैयार रहें, क्योंकि आवेदन भरने के लिए केवल एक महीने का समय मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / शिक्षक बनने के लिए जनवरी में होगी परीक्षा , आप तो बस अभी से ही तैयारी पर करो फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो