scriptनवंबर के दूसरे पखवाड़े से मौसम में होगा बदलाव, बढ़ेगा सर्दी का असर | There will be a change in the weather from the second fortnight of November | Patrika News
जयपुर

नवंबर के दूसरे पखवाड़े से मौसम में होगा बदलाव, बढ़ेगा सर्दी का असर

– ला नीना की सुस्ती से विंटर एक्सप्रेस की धीमी चाल

जयपुरNov 06, 2024 / 10:24 am

MOHIT SHARMA

जयपुर. नवंबर माह का पहला सप्ताह बीतने को है और अभी तक प्रदेश में सर्दी के तेवर ढीले हैं। माना जा रहा है कि नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सर्दी का जोर बढऩे की उम्मीद है। फिलहाल प्रशांत महासागर में ला नीना के सक्रिय नहीं होने से सर्दी का दौर अभी शुरू नहीं हो सका है। हालांकि प्रदेश में अब रात के तापमान में गिरावट होने लगी है, लेकिन दिन में पारा अब भी सामान्य से दो तीन डिग्री तक ज्यादा रहने के कारण मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। ऐसे में नवंबर में पडऩे वाली कड़ाके की सर्दी अब दिसंबर में शुरू होगी।
सुबह-शाम महसूस होने लगी गुलाबी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर चल रहा है। बीते 24 घंटे में भी पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट होने पर सुबह-शाम में गुलाबी सर्दी अब लोगों को महसूस होने लगी है।
धीमी गति से बढ़ेगी सर्दी
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा ला नीना के सक्रिय न होने के कारण है। इसके सक्रिय होने में अब भी एक सप्ताह और लगने की संभावना है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने पहले अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ही ला निना के सक्रिय होने की संभावना जताई थी।
जलवायु परिवर्तन से एक माह आगे खिसकी सर्दी
प्रदेश में इस बार सर्दी धीमी रफ्तार से बढ़ेगी। जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मी, बरसात और ठंड अपने अनुमानित समय से एक माह आगे खिसक गए हैं। यानि नवंबर में पडऩे वाली सर्दी अब दिसंबर से शुरू होगी और फरवरी-मार्च तक सर्दी का दौर चलने की संभावना है।
यह होता है ला नीना
ला नीना प्रशांत महासागर और ऊपर के वायुमंडल के बीच परस्पर क्रिया के कारण होता है। इसकी सक्रियता से मध्य और पूर्व- मध्य भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में महासागर की सतह के तापमान में कमी आती है और सर्दी का चक्र शुरू होता है। ला नीना सक्रिय रहने से बारिश और तेज हवाएं भी चलती हैं।
18 जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम
बीती रात प्रदेश के 18 जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सीकर जिले का फतेहपुर कस्बा मैदानी इलाकों में 14.7 डिग्री तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं सिरोही 14.4, अंता बारां 15.9, माउंटआबू 12.8, भीलवाड़ा और पिलानी 16.9, संगरिया 16.4, सीकर 17, डबोक 17.7, चित्तौडग़ढ़ 17.8, करौली 16.9, जालोर 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा 0.4 डिग्री ब?कर 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं पश्चिमी मैदानी इलाकों में फलोदी 25, बा?मेर 22, जैसलमेर 22.4, बीकानेर 20.2, श्रीगंगानगर 18.4 और चूरू में 16.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

Hindi News / Jaipur / नवंबर के दूसरे पखवाड़े से मौसम में होगा बदलाव, बढ़ेगा सर्दी का असर

ट्रेंडिंग वीडियो