हवाई अड्डे से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों के फीडबैक के लिए बनाए गए ईमेल आईडी पर शुक्रवार दोपहर को ईमेल आया था जिसमेें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल भेजने वाले ने खुद को बेंगलूरु का रहने वाला बताया। मेल करने वाले ने बताया कि बम एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट पर रखा हुआ है। हालांकि, एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान के बाद कोई बम या विस्फोटक वस्तु नहीं मिली।