scriptबिना पति को बताएं किसी के साथ फरार हो गई पत्नी | Patrika News
जयपुर

बिना पति को बताएं किसी के साथ फरार हो गई पत्नी

एक जने की पत्नी घर से बिना बताए किसी के साथ फरार हो गई,, लेकिन अभी तक पत्नी का पता नहीं चल पाया है।

जयपुरJun 26, 2024 / 09:44 am

Santosh Trivedi

women_news.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

बस्सी। एक जने की पत्नी पिछले साल 11 जुलाई को घर से बिना बताए किसी के साथ फरार हो गई, इस मामले की बस्सी थाने में दूसरे ही दिन आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी, लेकिन अभी तक पत्नी का पता नहीं चल पाया है।
पीड़ित जटवाड़ा निवासी जगदीश प्रजापत ने बस्सी थाने में 8 नम्बर 2023 को ही रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, कि उसकी 42 वर्षीय पत्नी 10 जुलाई 2023 को शाम बच्चों को घर पर अकेला छोड़ कर चली गई।
यह भी पढ़ें

युवक की मौत के बाद बवाल, चौकी पर पथराव-तोड़फोड़, भाग छूटे पुलिसकर्मी

पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी से भी सम्पर्क किया, लेकिन उसने भी साफ इंकार कर दिया कि वह उसकी पत्नी को नहीं ले गया है।

जबकि पीडि़त पति का आरोप है कि आरोपी उसकी पत्नी को मकान व पैसों का लालच देकर बहला फुसला कर ले गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन की तो उसने शादी भी कर दी। अब दो छोटे बच्चे हैं, जिनको भी परेशानी हो रही है।

Hindi News/ Jaipur / बिना पति को बताएं किसी के साथ फरार हो गई पत्नी

ट्रेंडिंग वीडियो