जयपुर

टीम ढाई घंटे तक कुएं में ढूंढती रही, जयपुर स्टेशन पर घूमती मिली युवती, घर पर बिना बताए हो गई थी गायब

Chomu News: रात 12 बजे सूचना मिली थी कि एक ढाणी में एक युवती कुए में गिर गई। इस पर जयपुर से पहुंची सिविल डिफेंस की टीम के साथ थाना पुलिस ने ढाई घंटे तक कुए में सर्च किया, लेकिन युवती नहीं मिली। हालांकि सूखे कुएं के पास युवती की एक चप्पल और चुन्नी मिली थी।

जयपुरDec 04, 2024 / 01:44 pm

Akshita Deora

चौमूं में देर रात कुएं में युवती को तलाशती टीम

Rajasthan News: चौमूं शहर की एक ढाणी से सोमवार रात युवती के लापता होने के बाद उसके कुएं के पास चप्पल एवं चुन्नी मिलने पर आशंका जताई गई कि वह कुएं में गिर गई। इसकी सूचना से परिजनों एवं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जयपुर से पहुंची सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस ने ढाई घंटे तक कुएं में सर्च अभियान चलाया किया, लेकिन युवती नहीं मिली। इस पर पुलिस ने अन्य स्थानों पर तलाश जारी रखी। पुलिस ने उसे मंगलवार दोपहर जयपुर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया, तब जाकर पुलिस और परिजनों ने चैन की सांस ली।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर की एक ढाणी निवासी एक युवती रात बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। युवती के लापता होने से चिंतित परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया तो खेत की तरफ कुएं के पास चप्पल एवं चुन्नी पड़ी मिली। परिजनों ने युवती के कुएं में गिरने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। इधर, युवती के देर रात कुएं में गिरने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर मय जाप्ते के पहुंचे, जहां पुलिस को भी कुएं के पास चप्पल एवं चुन्नी दिखी। पुलिस ने भी इस आधार पर युवती के कुएं में गिरने की आशंका जाहिर की और जयपुर से सिविल डिफेंस की टीम को सूचित किया। घटनास्थल पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए।
यह भी पढ़ें

गर्भवती पत्नी को हॉस्पिटल से घर ले जा रहे पति और पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 7 महीने पहले हुई थी शादी, परिवार में कमाने वाला था इकलौता

जयपुर स्टेशन पर मिली युवती : थाना प्रभारी ने बताया कि तलाश में जुटी पुलिस टीम को युवती जयपुर रेलवे स्टेशन पर मिली, जहां से पुलिस दस्तयाब कर थाने ले आई।

घर पर बिना बताए गायब

रातभर पुलिस की टीम व परिजन युवती की तलाश करने में जुटे रहे। युवती सोमवार रात अपने घर से बिना बताए गायब हो गई थी। युवती घर पर नहीं मिली तो परिजन चिंतित हो गए। खेत की तरफ कुएं के पास देखा तो युवती की चुन्नी और चप्पल मिली। इसी के आधार पर कुएं में गिरने का संदेह जताते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। युवती अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में रह रही है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है और उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

एक साथ जली 3 चिताएं, एक ही परिवार के माता-पिता और पुत्र की हुई थी सड़क हादसे में मौत, गमगीन माहौल में हुई अंतिम विदाई

थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि रात 12 बजे सूचना मिली थी कि एक ढाणी में एक युवती कुए में गिर गई। इस पर जयपुर से पहुंची सिविल डिफेंस की टीम के साथ थाना पुलिस ने ढाई घंटे तक कुए में सर्च किया, लेकिन युवती नहीं मिली। हालांकि सूखे कुएं के पास युवती की एक चप्पल और चुन्नी मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस को भी युवती के कुएं में गिरने का संदेह था।

Hindi News / Jaipur / टीम ढाई घंटे तक कुएं में ढूंढती रही, जयपुर स्टेशन पर घूमती मिली युवती, घर पर बिना बताए हो गई थी गायब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.